Durand Cup: ईस्ट बंगाल का 17वां खिताब जीतने का सपना टूटा, गोकुलम केरला ने फाइनल में किया प्रवेश

By भाषा | Published: August 21, 2019 10:52 PM2019-08-21T22:52:43+5:302019-08-21T22:52:43+5:30

गोकुलम केरला की टीम ने 129वें डूरंड कप मुकाबले में ईस्ट बंगाल को हराकर एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनायी।

Durand Cup: Gokulam Kerala beat East Bengal to Seal Final Berth | Durand Cup: ईस्ट बंगाल का 17वां खिताब जीतने का सपना टूटा, गोकुलम केरला ने फाइनल में किया प्रवेश

Durand Cup: ईस्ट बंगाल का 17वां खिताब जीतने का सपना टूटा, गोकुलम केरला ने फाइनल में किया प्रवेश

Highlightsगोकुलम केरला ने ईस्ट बंगाल पर शूटआउट में 3-2 से जीत हासिल की।साल्टलेक स्टेडियम में खेला गया मुकाबला निर्धारित समय में 1-1 की बराबरी पर रहा था।

कोलकाता, 21 अगस्त। गोकुलम केरला ने बुधवार को 129वें डूरंड कप मुकाबले में ईस्ट बंगाल पर 3-2 की जीत से फाइनल में प्रवेश किया। इससे ईस्ट बंगाल की अपने 100वें साल में 17वां खिताब जीतने की उम्मीद टूट गयी।

साल्टलेक स्टेडियम में निर्धारित समय में स्कोर 1-1 से बराबर रहने के बाद गोकुलम केरला से खेल रहे ईस्ट बंगाल के पूर्व गोलकीपर सीके उबेद ने दो शानदार बचाव किये जिससे उनके क्लब ने पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से जीत हासिल की।

ईस्ट बंगाल के कप्तान लालरिंडिका राल्टे ने शूटआउट में पहला गोल किया। इसके बाद उबेद ने जेमी सांटोस कोलाडो को गोल करने से रोकने के बाद टोंडोम्बा नाओरेम के प्रयास को भी विफल कर दिया। इससे गोकुलम की टीम ने एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनायी।

गोकुलम के लिये ब्रुनो पेलिसारी, जस्टिन जार्ज और लालरोमाविया ने शूटआउट में गोल किये। निर्धारित समय में ईस्ट बंगाल ने समद अली मलिक के 18वें मिनट में किये गये गोल से 1-0 से बढ़त बनायी थी। लेकिन टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर मार्कस जोसफ ने नौंवा गोल करते हुए अपनी टीम गोकुलम को बराबरी दिलायी।

Web Title: Durand Cup: Gokulam Kerala beat East Bengal to Seal Final Berth

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे