महान फुटबॉलर माराडोना ने ‘हैंड ऑफ गॉड’ से की दुनिया को कोरोना के कहर से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना

By भाषा | Published: May 1, 2020 10:24 AM2020-05-01T10:24:45+5:302020-05-01T10:24:55+5:30

Diego Maradona: 1986 वर्ल्ड कप में 'हैंड ऑफ गॉड' दागकर चर्चा में आए अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना हैंड ऑफ गॉड से दुनिया को कोरोना से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना

Diego Maradona Pleads For "Hand Of God" To End Coronavirus Pandemic from world | महान फुटबॉलर माराडोना ने ‘हैंड ऑफ गॉड’ से की दुनिया को कोरोना के कहर से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना

डिएगो माराडोना ने की 'हैंड ऑफ गॉड' से दुनिया को कोरोना से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना

Highlightsआज हमारे साथ यह हुआ है और कई लोग कह रहे हैं कि यह ईश्वर का नया हाथ (हैंड ऑफ गॉड) है: माराडोनाअर्जेंटीना में कोरोना वायरस से 4 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं जबकि 207 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं

ब्यूनसआयर्स: अर्जेंटीना के अपने जमाने के दिग्गज फुटबॉलरडिएगो माराडोना ने ‘हैंड ऑफ गॉड’ से विश्व को कोरोना वायरस महामारी से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की जिससे सभी लोग फिर से सामान्य जिंदगी जी सकें। विश्व कप विजेता माराडोना ने 1986 के विश्व कप की उस घटना का जिक्र किया जब उन्होंने हाथ की मदद से गोल किया था। बाद में उन्होंने इसे ‘हैंड ऑफ गॉड’ यानि ईश्वर का हाथ करार दिया था।

माराडोना ने इंग्लैंड के खिलाफ किये गये विवादास्पद गोल का संदर्भ जोड़ते हुए कहा, ‘‘आज हमारे साथ यह हुआ है और कई लोग कह रहे हैं कि यह ईश्वर का नया हाथ (हैंड ऑफ गॉड) है। लेकिन आज मैं इस हाथ से यह महामारी समाप्त करने के लिये कह रहा हूं ताकि लोग फिर से स्वस्थ और खुशियों से भरी जिंदगी जी सकें।’’

माराडोना 1986 में मैक्सिको में खेले गये विश्व कप में अर्जेंटीना के कप्तान थे। उन्होंने क्वॉर्टर फाइनल में अर्जेंटीना की इंग्लैंड के खिलाफ 2-1 से जीत के बाद कहा था, ‘‘यह ईश्वर का हाथ यानि ‘हैंड ऑफ गॉड’ था।’’ उनका यह कथन खेल जगत की सबसे चर्चित टिप्पणियों में शामिल है।

अर्जेंटीना में फुटबॉल का वर्तमान सत्र समाप्त कर दिया गया है इससे माराडोना की टीम जिमनेसिया दूसरी डिवीजन में खिसकने से बच गयी। अर्जेंटीना में कोरोना वायरस के कारण 20 मार्च से लॉकडाउन है। वहां अभी 4114 लोग इस बीमारी से संक्रमित हैं जबकि 207 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। 

Web Title: Diego Maradona Pleads For "Hand Of God" To End Coronavirus Pandemic from world

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे