क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रचा इतिहास, बने 100 इंटरनेशनल गोल दागने वाले दुनिया के दूसरे फुटबॉलर

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 9, 2020 10:37 AM2020-09-09T10:37:52+5:302020-09-09T10:41:41+5:30

Cristiano Ronaldo: स्वीडन के खिलाफ यूएफा नेशंस लीग में पुर्तगाल की 2-0 से जीत में दो गोल दागते हुए रोनाल्डो ने पूरे किए अपने 100 इंटरनेशनल गोल, बनाया रिकॉर्ड

Cristiano Ronaldo Scores 100th International Goal, Becomes Second Men’s Player to do so | क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रचा इतिहास, बने 100 इंटरनेशनल गोल दागने वाले दुनिया के दूसरे फुटबॉलर

क्रिस्टियानो रोनाल्डो 100 इंटरनेशनल गोल दागने वाले दुनिया के दूसरे फुटबॉलर बने (File Pic)

Highlightsयूएफा नेशंस लीग में पुर्तगाल के लिए दो गाल दागते हुए क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने पूरे किए अपने 100 इंटरनेशनल गोलसर्वाधिक इंटरनेशनल गोल दागने का रिकॉर्ड ईरान के अली डेआई (109) के नाम

क्रिस्टियानो रोनाल्डो मंगलवार को यूएफा नेशंस लीग प्रतियोगिता में स्वीडन के खिलाफ पुर्तगाल के लिए दो गोल दागते हुए इंटरनेशनल फुटबॉल में 100 गोल दागने वाले दुनिया के केवल दूसरे पुरुष फुटबॉलर बन गए। 

ईरान के अली डेआई के नाम अब भी सर्वाधिक 109 इंटरनेशनल गोल का रिकॉर्ड दर्ज है। 

रोनाल्डो ने हाफ टाइम से पहले बॉक्स के बाहर से फ्री-किक के जरिए गोल दागते हुए इंटरनेशनल गोलों का शतक पूरा किया और फिर 72वें मिनट में अपना दूसरा गोल दागते हुए पुर्तगाल की 2-0 से जीत पक्की कर दी।

रोनाल्डो ने 17 सालों में हासिल किया 100 इंटरनेशनल गोलों का मुकाम

रोनाल्डो ने पुर्तगाल के लिए अपना डेब्यू 2003 में 18 साल की उम्र में किया था और अपना पहला गोल 2004 में ग्रीस के खिलाफ यूरो चैंपियनशिप में दागा था।

इस 35 वर्षीय फुटबॉलर ने अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में 9 हैट-ट्रिक बनाई हैं और 2004 के यूरो कप फाइनल में दिल तोड़ने वाली हार के बाद अपने देश को यूरो 2016 में फाइनल में फ्रांस को हराते हुए खिताबी जीत दिलाई थी।

रोनाल्डो की मौजूदगी में पुर्तगाल ने 2019 का पहला नेशंस लीग खिताब भी जीता और अब उसकी नजरें अपने खिताब की रक्षा करने पर है।अपने शानदार करियर में रोनाल्डो ढेरों ट्रॉफियां जीतने वाली कई टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जिनमें स्पोर्टिंग सीपी, मैनेचेस्टर यूनाइटेड, रियाल मैड्रिड और जुवेंतस शामिल हैं।

वह सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर का प्रतिष्ठित बैलन डि ओर खिताब भी पांच बार जीत चुके हैं।

इंटरनेशनल गोल पूरा करने की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए रोनाल्डो ने कहा, 'दो शानदार गोलों के साथ 100 तक पहुंचकर मैं निश्चित तौर पर बहुत खुश हूं। भविष्य केवल भगवान से जुड़ा है, मुझे बहुत सारे खिलाड़ियों के साथ खेलने का सौभाग्य मिला है, प्रबंधक मुझे पहले से ही जानते हैं, कोई शब्द नहीं हैं।'

"मैं [अंतर्राष्ट्रीय लक्ष्य रिकॉर्ड] के बाद जाऊंगा लेकिन रिकॉर्ड एक जुनून नहीं हैं।"

Web Title: Cristiano Ronaldo Scores 100th International Goal, Becomes Second Men’s Player to do so

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे