चीनी फुटबॉल टीम में पहली बार मिली ब्राजीली मूल के खिलाड़ी को जगह, रचा नया इतिहास

By भाषा | Published: August 21, 2019 05:43 PM2019-08-21T17:43:13+5:302019-08-21T17:44:14+5:30

Elkeson: ब्राजीली मूल के खिलाड़ी एलिक्सन चीनी फुटबॉल टीम का हिस्सा बनने वाले पहले ऐसे खिलाड़ी बन गये हैं, जिनका चीन से कभी कोई रिश्ता नहीं रहा है

China National football team calls up Brazil-born Elkeson for World Cup qualifiers | चीनी फुटबॉल टीम में पहली बार मिली ब्राजीली मूल के खिलाड़ी को जगह, रचा नया इतिहास

चीन ने ब्राजीली मूल के खिलाड़ी एलिक्सन को अपनी राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में चुना

शंघाई, 21 अगस्त: चीन ने विश्व कप के अपने पहले क्वॉलिफायर मैच के लिये बुधवार को ब्राजीली मूल के खिलाड़ी एलिक्सन को अपनी राष्ट्रीय टीम में चुना।

इस तरह से वह चीनीफुटबॉल टीम का हिस्सा बनने वाले पहले ऐसे खिलाड़ी बन गये हैं जिनकी चीन से कभी कोई रिश्ता नहीं रहा है।

ब्राजीली खिलाड़ी को किया शामिल, दो खेमे में बंटे चीनी फुटबॉल प्रेमी

कोच मार्सेलो लिप्पी के इस फैसले ने चीनी फुटबॉल प्रेमियों और विशेषज्ञों को दो भागों में बांट दिया है। लिप्पी हालांकि चीन को दूसरी बार विश्व कप का हिस्सा बनाने के लिये प्रतिबद्ध हैं। इससे पहले लंदन में जन्में मिडफील्डर निको येनारीस को चीनी टीम में शामिल किया गया था।

बीजिंग गुआआन के खिलाड़ी ने चीनी नाम ली के के नाम से इस साल जून में चीन की तरफ से पदार्पण किया था। आर्सनल के इस पूर्व खिलाड़ी की मां चीनी मूल की है। एलिक्सन 2013 से चीन में खेल रहे हैं और इस आधार पर उन्होंने इस देश की तरफ से खेलने का अधिकार हासिल किया। उन्होंने चीनी सुपर लीग में 150 मैचों में 100 गोल किये हैं। 

Web Title: China National football team calls up Brazil-born Elkeson for World Cup qualifiers

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे