अर्जेंटीनी फुटबॉल प्रेमियों को लियोनल मेसी के स्वदेश लौटने की उम्मीद

By भाषा | Published: August 28, 2020 11:32 AM2020-08-28T11:32:09+5:302020-08-28T11:32:09+5:30

Lionel Messi: बार्सिलोना फुटबॉल क्लब छोड़ने के बाद अर्जेंटीना के फैंस को उम्मीद है कि लियोनल मेसी स्वदेश लौटेंगे और अपनी स्थानीय टीम न्यूवेल्स ओल्ड बॉयज के लिए खेलेंगे

Argentina football lovers expect Lionel Messi to return home after leaving barcelona | अर्जेंटीनी फुटबॉल प्रेमियों को लियोनल मेसी के स्वदेश लौटने की उम्मीद

अर्जेंटीनी फुटबॉल को उम्मीद है कि मेसी अपने बचपन के क्लब के लिए खेलने को स्वदेश लौटेंगे (File Pic)

Highlightsअर्जेंटीना के फैंस चाहते हैं कि लियोनल मेसी अपने बचपन के क्लब न्यूवेल्स ओल्ड बॉयज की ओर से खेलेंहम चाहते हैं कि मेसी उस जगह से जुड़ें जहां उन्होंने फुटबॉल का ककहरा सीखा: अर्जेंटीना का फैन

ब्यूनस आयर्स:लियोनेल मेसी के यूरोपीय क्लब बार्सिलोना छोड़ने के फैसले के बाद उनके गृहनगर रोसेरियो के फुटबॉल प्रेमियों की इस स्टार खिलाड़ी के स्वदेश लौटने की उम्मीदें बढ़ गयी हैं। मेसी ब्यूनस आयर्स से 300 किलोमीटर उत्तर में स्थित रोसेरियो में जन्मे थे और वहां के निवासियों को उम्मीद है कि यह दिग्गज फुटबॉलर अपनी स्थानीय टीम न्यूवेल्स ओल्ड बॉयज की तरफ से खेलने के लिये जरूर लौटेगा।

न्यूवेल्स के सैकड़ों प्रशंसकों ने गुरुवार को इसको लेकर एक जुलूस भी निकाला। इनमें से अधिकतर ने न्यूवेल्स की जर्सी पहन रखी थी और उनके हाथ में क्लब का ध्वज था। एक कार के शीशे पर लगे पोस्टर पर मेसी को संबोधित करते हुए लिखा गया था, ‘‘सभी अर्जेंटीनी आपको मुस्कराते हुए देखना चाहते हैं।’’

13 साल की उम्र में अर्जेंटीना से यूरोप चले गए थे लियोनल मेसी

न्यूवेल्स के प्रशंसक जानते हैं कि वे इस 33 वर्षीय सुपरस्टार को यूरोपीय क्लब मैनचेस्टर यूनाईटेड, पेरिस सेंट जर्मेन या इंटर मिलान जैसी करोड़ों डॉलर की पेशकश नहीं कर सकते हैं। माना जा रहा है कि मेसी बार्सिलोना छोड़ने के बाद इनमें से किसी एक क्लब से जुड़ सकते हैं। लेकिन ये प्रशंसक चाहते हैं कि विश्व फुटबॉल के शीर्ष खिलाड़ियों में एक यह खिलाड़ी इस बार अपने दिल से फैसला करे और अर्जेंटीना में पेशेवर फुटबॉल खेले जैसा कभी नहीं हुआ क्योंकि मेस्सी जब 13 साल के थे तभी वह यूरोप चले गये थे।

एक प्रशंसक राबर्टो मेन्सी ने कहा, ‘‘अन्य क्लबों से हमारी प्रतिस्पर्धा नहीं है, हम चाहते हैं कि मेसी उस जगह से जुड़ें जहां उन्होंने फुटबॉल का ककहरा सीखा।’’

मेसी ने भले ही अपनी आधी से अधिक जिंदगी कैटालोनिया में बितायी है लेकिन वह हर साल क्रिसमस पर रोसेरियो आते हैं और पूर्व में सार्वजनिक तौर पर कह चुके हैं वह न्यूवेल्स की तरफ से खेलना पसंद करेंगे। यही वजह है कि स्थानीय प्रशंसक चाहते हैं कि वह अब यहां के क्लब से जुड़ें। 

Web Title: Argentina football lovers expect Lionel Messi to return home after leaving barcelona

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे