फीफा सिफारिशों को इस समय लागू करना संभव नहीं है: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ

By भाषा | Published: July 26, 2019 10:29 PM2019-07-26T22:29:51+5:302019-07-26T22:29:51+5:30

एआईएफएफ ने कहा कि फीफा और इसकी एशियाई संस्था एएफसी द्वारा बनायी गयी कुछ सिफारिशों को ‘अभी लागू करना संभव नहीं है’ और इन पर काम करने के लिए समय की जरूरत होगी।

AIFF says FIFA recommendations not feasible to implement right now | फीफा सिफारिशों को इस समय लागू करना संभव नहीं है: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ

फीफा सिफारिशों को इस समय लागू करना संभव नहीं है: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ

नई दिल्ली, 26 जुलाई। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने शुक्रवार को कहा कि विश्व संचालन संस्था ‘फीफा’ और इसकी एशियाई संस्था एएफसी द्वारा बनायी गयी कुछ सिफारिशों को ‘अभी लागू करना संभव नहीं है’ और इन पर काम करने के लिए समय की जरूरत होगी।

एआईएफएफ का यह जवाब गुरुवार को फीफा द्वारा राष्ट्रीय महासंघ से देश में मौजूदा फुटबॉल स्थिति पर अपडेट मांगने के बाद आया है क्योंकि छह आई लीग क्लबों ने विश्व संस्था को प्रस्तुतिकरण दिया था। छह आई लीग क्लबों ने एआईएफएफ के इंडियन सुपर लीग को घरेलू फुटबॉल ढांचे का शीर्ष स्तर का टूर्नामेंट बनाने के कदम का विरोध किया था।

एआईएफएफ ने हालांकि कहा कि उसने फीफा/एएफसी की सिफारिशों को ‘स्वीकार’ कर लिया है और वह व्यापक तौर पर इनका अनुकरण कर रहा है।

एआईएफएफ महासचिव कुशल दास ने कहा, ‘‘फीफा/एएफसी द्वारा 2018 में दिये खाके के संबंध में कुछ चीजें अभी लागू नहीं की जा सकती। इसलिये हम उन्हें धीरे धीरे लागू करने की कोशिश कर रहे हैं।’’

Web Title: AIFF says FIFA recommendations not feasible to implement right now

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :FIFAफीफा