एसी मिलान के राफेल लियो ने बनाया रिकॉर्ड, 6 सेकेंड में गोल कर रच दिया इतिहास, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Published: December 21, 2020 08:41 PM2020-12-21T20:41:53+5:302020-12-21T20:43:38+5:30

एसी मिलान अंक तालिका में 31 अंक सबसे आगे है। दूसरे स्थान पर इंटर मिलान के 30 अंक है। रोनाल्डो की टीम तीसरे स्थान पर है।

AC Milan rafael leao scores fastest ever serie a goal after six seconds history watch video | एसी मिलान के राफेल लियो ने बनाया रिकॉर्ड, 6 सेकेंड में गोल कर रच दिया इतिहास, देखें वीडियो

2001 में पीसेन्जा की तरफ से फियोरेंटिना के खिलाफ आठवें सेकेंड में गोल किया था। (file photo)

Highlightsएसी मिलान ने सास्सुओलो को 2-1 से पराजित किया।मिलान की तरफ से दूसरा गोल अलेक्सिस सीलमेकर्स ने किया।लियो ने सेरी ए में सबसे तेज गोल करने का पाओलो पोगी का रिकार्ड तोड़ा।

मिलानः इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए एसी मिलान के राफेल लियो ने इतिहास रच दिया। राफेल लियो ने मात्र 6 सेकेंड में गोल कर रिकॉर्ड कायम कर दिया। 

राफेल लियो ने मैच शुरू होने के बाद छठे सेकेंड में गोल करके इटालियन फुटबॉल लीग सेरी ए में सबसे तेज गोल करने का रिकार्ड बनाया, जिससे एसी मिलान ने सास्सुओलो को 2-1 से पराजित किया। मिलान की तरफ से दूसरा गोल अलेक्सिस सीलमेकर्स ने किया।

इस जीत से एसी मिलान ने सेरी ए तालिका में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। वह इंटर मिलान से एक अंक आगे है जिसने एक अन्य मैच में स्पेजिया को 2-1 से हराया। पुर्तगाल के लियो ने सेरी ए में सबसे तेज गोल करने का पाओलो पोगी का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने 2001 में पीसेन्जा की तरफ से फियोरेंटिना के खिलाफ आठवें सेकेंड में गोल किया था।

मिलान ने ट्वीट किया कि 21 वर्षीय लियो ने 6.2 सेकेंड में गोल दागा। अन्य मैचों में अटलांटा ने रोमा को 4-1 से और लैजियो ने नैपोली को 2-0 से हराया। मैच शुरू होते ही सेरी ए तालिका में शीर्ष पर चल रही एसी मिलान के लिए हकन कलांघोग्लु के किक पर लेओ ने गोलकर सासुआलो की टीम को अचंभित कर दिया।

मैनचेस्टर यूनाईटेड ने पुराने प्रतिद्वंद्वी लीड्स को करारी शिकस्त दी

मैनचेस्टर यूनाईटेड को इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) में लीड्स से खेलने के लिये 16 साल तक इंतजार करना पड़ा और जब मुकाबला हुआ तो उसने अपने इस पुराने प्रतिद्वंद्वी को दूसरी श्रेणी की टीम साबित करने में कसर नहीं छोड़ी। यूनाईटेड ने रविवार को खेले गये मैच में 6-2 से जीत दर्ज की और खुद को ईपीएल की खिताबी दौड़ में शामिल कर दिया।

यूनाईटेड के अब 13 मैचों में 26 अंक हो गये हैं और वह लीवरपूल और लीस्टर सिटी के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। स्कॉट मैकटोमिने ने प्रीमियर लीग के शीर्ष स्कोरर की तरह प्रदर्शन किया तथा दूसरे और तीसरे मिनट में दनादन दो गोल दागकर लीड्स को दबाव में ला दिया। ब्रूनो फर्नाडिस और विक्टर लिंडेलोफ ने यूनाईटेड को मध्यांतर तक 4-1 से आगे कर दिया।

लीड्स की तरफ से लियाम कूपर ने 41वें मिनट में गोल किया। डेनियल जेम्स ने 66वें मिनट में यूनाईटेड की तरफ से पांचवां गोल दागा जबकि फर्नाडिस ने 70वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदलकर स्कोर 6-1 कर दिया। स्टुअर्ट डलास ने इसके तीन मिनट बाद लीड्स की तरफ से दूसरा गोल किया लेकिन इससे हार का अंतर ही कम हुआ।

लीस्टर सिटी ने एक अन्य मैच में टोटेनहैम को 2-0 से हराया। उसकी तरफ से जेमी वार्डी ने पहले हाफ के इंजुरी टाइम में पहला गोल किया। टोबी एल्डरवीरेल्ड ने दूसरे हाफ में आत्मघाती गोल करके लीस्टर की बढ़त दोगुनी की। अन्य मैचों में एस्टन विल्ला ने वेस्ट ब्रोम को 3-0 से हराया जबकि ब्राइटन और शैफील्ड यूनाईटेड का मैच 1-1 से बराबर छूटा।

बेंजेमा के शानदार प्रदर्शन से रीयाल मैड्रिड की आसान जीत

करीम बेंजेमा के शानदार प्रदर्शन से रीयाल मैड्रिड ने ईबार को 3-1 से हराया जिससे वह स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा की अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज एटलेटिको मैड्रिड की बराबरी पर पहुंच गया। जिनेदिन जिदान की टीम रीयाल मैड्रिड अब केवल गोल अंतर से एटलेटिको से पीछे है। इन दोनों के समान 29 अंक हैं लेकिन एटलेटिको ने दो मैच कम खेले हैं।

रीयाल मैड्रिड अब रीयाल सोसीडाड से तीन और बार्सिलोना से आठ अंक आगे है। बार्सिलोना पांचवें स्थान पर है। बेंजेमा ने रविवार को खेले गये मैच में छठे मिनट में रोड्रिगो के पास पर गोल किया। इसके बाद उन्होंने 12वें मिनट में लुका मोडरिच को गोल करने में मदद की। काइक गर्सिया ने 28वें मिनट में गोल करके ईबार को वापसी दिलाने की कोशिश की। रीयाल की तरफ से तीसरा गोल दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में लुकास वाजक्वेज ने किया।

Web Title: AC Milan rafael leao scores fastest ever serie a goal after six seconds history watch video

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे