स्ट्रॉबेरी खाने से डर रहे हैं न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के लोग, ये है कारण

By मेघना वर्मा | Updated: September 18, 2018 08:42 IST2018-09-18T08:37:41+5:302018-09-18T08:42:34+5:30

लोग इस अफवाह के चलते अब स्ट्रॉबेरी बेचना भी पसंद नहीं कर रहे।

needle in strawberry scare- spreads across australia and new zealand | स्ट्रॉबेरी खाने से डर रहे हैं न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के लोग, ये है कारण

स्ट्रॉबेरी खाने से डर रहे हैं न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के लोग, ये है कारण

स्ट्रॉबेरी एक ऐसा फल है जिसे दुनिया भर में सभी पसंद करते हैं। बच्चे हो या बूढ़े, इसका स्वाद सबके मन को भा जाता है। मगर इन दिनों ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के लोग स्ट्रॉबेरी को खाना तो दूर उसे खरीदना भी पसंद नहीं कर रहे हैं। दरअसल बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की जनता के बीच ये भ्रम फैला दिया गया है कि स्ट्रॉबेरी में छुपी हुई पिन है। जिसे खाने से सेहत पर भारी नुकसान हो सकता है यहां तक की जान भी जा सकती है। 

मेटल डिटेक्टर की जांच के बाद खरीद रहे स्ट्रॉबेरी

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की जनता अब स्ट्रॉबेरी की खरीद से पहले उसकी मेटल डिटेक्टर से जांच कर रही है। स्ट्रॉबेरी के हर एक पैकेट को अच्छी तरह से परख कर ही लोग उसे खरीद रहे हैं। वहीं दोनों देशों की सरकार लोगों के इस मनपंसद फल में लोगों का विश्वास वापिस लाने की कोशिश कर रही है। 

एक लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का इनाम

जनता का विश्वास फिर से जगाने और स्ट्रॉबेरी में पिन होने की अफवाह को गलत बताने के लिए इस दो देशों की सरकार ने इनाम रखा है। क्वींसलैंड राज्य की सरकार ने उस व्यक्ति की गिरफ्तारी पर एक लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का इनाम रखा है जिसने इस गलत अफवाह को फैलाया है। पिछले हफ्ते प्रदूषण की अफवाह के बाद ही स्ट्रॉबेरी वाली अफवाह को भी हवा मिल गई है। इसी के चलते वहां के 6 बड़े ब्रैंड्स ने बाजारों से अपने प्रोडक्टस वापिस ले लिये हैं। 

सोमवार को इस दोनों ही देशों में इस अफवाह को लेकर भय देखने को मिला। इसी के चलते कहीं भी स्ट्रॉबेरी की बिक्री नहीं हुई। हैरानी की बात तो ये है कि लोग इस अफवाह के चलते अब स्ट्रॉबेरी बेचना भी पसंद नहीं कर रहे। मगर अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है कि लोग स्ट्रॉबेरी खाकर बीमार हो गए हों।  

Web Title: needle in strawberry scare- spreads across australia and new zealand

खाऊ गली से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे