सुबह का नाश्ता हो या शाम का लोग हमेंशा चाय और कॉफी के साथ कुछ खाना पसंद करते हैं। अगर आपके पास समय कम हो और रोज-रोज नाश्ता बनाने का मौका नहीं मिलता उनके लिए अच्छा यही है कि वो कुछ ऐसे नाश्ते बना लें जो कम से कम हफ्ते भर चले। ऐसे में सबसे ज्यादा जो बनाया जाने वाला नाश्ता होता है वो है नमकपारा। आज हम आपको सूजी के नमकपारे की रेसिपी बताने जा रहे हैं जिन्हें आप फटाफट घर पर बना सकती हैं।
सूजी नमकपारा बनाने के लिए आवश्यक साम्रगी
सूजी ( रवा ) - 1 कपमैदा - 3 कपनमक स्वादानुसारअजवायन - 1 छोटी चम्मचडालडा घी या तेल - 1/2 कपरिफाइंड तेल - तलने के लिए
सूजी-नमकपारे बनाने की विधी
1. एक बर्तन में मैदा, सूजी अजवायन, नमक और तेल डालकर हाथों से अच्छी तरह मिलाते हुए मल लें।2. थोड़े पानी की सहायता से सख्त आटा गूंथ ले आटे को ढककर आधे घन्टे के लिए रख दें।3. आटे को दो बराबर भागों में बांट लें, एक भाग को हाथों से गोल कर ले और बेलन से पराठें की तरह बेल लें पराठें को ज्यादा पतला न बेले थोड़ा मोटा रहने दें।4. पराठें को एक इंच की चौड़ाई में लम्बाई में काट ले अब 2-2 इंच की लम्बाई में काट लें।5. आटे के बचे हुए दूसरे भाग से इसी तरह सारे नमक पारे बना लें।6. कड़ाही में तेल गरम करे और एक बार में जितने नमक पारे कड़ाही में आ जाए उतने कड़ाही में डालकर धीमी आंच पर ब्राउन और कुरकुरे होने तक तले सारे नमक पारे इसी तरह तल लें।7. गरमागरम नमक पारे चाय के साथ खाए इन्हें ठंडा करके एयर टाईट डिब्बे में बन्द करके रख ले आप इन्हें कई दिन तक रख कर खा सकते हैं।