दिल्ली की इस जगह पर मिलती है चॉकलेट लस्सी, मिक्स फ्रूट की रहती है ज्यादा मांग

By मेघना वर्मा | Updated: July 7, 2018 10:28 IST2018-07-07T10:28:15+5:302018-07-07T10:28:15+5:30

आपने आज तक शेक कई तरह का पिया होगा। मिक्स फ्रूट जूस भी पीया होगा लेकिन क्या कभी मिक्स फ्रूट लस्सी का स्वाद चखा है।

delhi this place is serve the chocolate lassi that you cannot miss out rajthani lassi shop | दिल्ली की इस जगह पर मिलती है चॉकलेट लस्सी, मिक्स फ्रूट की रहती है ज्यादा मांग

दिल्ली की इस जगह पर मिलती है चॉकलेट लस्सी, मिक्स फ्रूट की रहती है ज्यादा मांग

राजधानी दिल्ली को कल्चर के साथ संस्कृतियों और खान-पान का हब भी कहा जा सकता है। जिस तरह यहां देश के कोने-कोने से आए लोग मिलजुल कर रहते हैं इसी तरह यहां आपको दुनिया भर की प्रसिद्ध चीजें भी एक साथ खाने को मिल जाएगी। सिर्फ यही नहीं दिल्ली में आपको कई फ्यूजन वाली चीजें भी खाने को मिलेंगी। जैसे किसी भी पुराने पारंपरिंक तरीकों से खाने को बनाकर उसे कुछ नया ट्विस्ट दे देना। इसी ट्विस्ट के साथ दिल्ली की सड़कों पर आपको दही से बनी लस्सी का एक अलग ही रूप देखने को मिलेगा। आज चॉकलेट डे के अवसर पर हम आपको बताने जा रहे हैं दिल्ली की एक ऐसी जगह जहां आपको चॉकलेट लस्सी पीने को मिलेगी। 

किटकैट लस्सी है सबकी पसंदीदा

अगर आप लस्सी और चॉकलेट दोनों के शौकीन है तो अपनी अगली ट्रिप दिल्ली की प्लान कर सकते हैं। इसका कारण यह है कि दिल्ली में आपको किटकैट और लस्सी का एक परफेक्ट कॉम्बो पीने को मिलेगा। दिल्ली का दिल कहे जाने वाले सीपी यानी कनॉट प्लेस की राजस्थानी लस्सी शॉप में आपको चॉकलेट और किटकैट लस्सी चखने को मिलेगी। यकीन मानिए यह इसनी डिलिशियस होगी की आप नॉर्मल चॉकलेट और मिल्क शेक तक को भूल जाएंगे। 

ये भी पढ़ें - वर्ल्ड चॉकलेट डे 2018: चॉकलेट से है प्यार तो जरूर करें इन 5 शहरों की सैर

मिक्स फ्रूट लस्सी की रहती है डिमांड

आपने आज तक शेक कई तरह का पिया होगा। मिक्स फ्रूट जूस भी पीया होगा लेकिन क्या कभी मिक्स फ्रूट लस्सी का स्वाद चखा है। अगर नहीं तो दिल्ली में आपको यह भी चखने को मिल जाएगा। इस लस्सी में आम, अनार, स्ट्रॉबेरी और पाइनएप्पल के साथ सीजन के सभी फल मिल जाएंगे। चेरी-चेरी और ड्राई फ्रूट्स के साथ सर्व किये जाने वाली इस लस्सी की डिमांड लोगों के बीच हमेशा रहती है।

29 तरह के लस्सियों का चख सकेंगे स्वाद

दिल्ली के सीपी में वैसे तो बहुतेरे रेस्टोरेंट हैं लेकिन ब्लॉक बी में पड़ने वाले इस राजस्थानी लस्सी का दुकान पर आपको एक साथ 29 तरह की लस्सी चखने को मिल जाएगी। इन लस्सियों में आनार लस्सी, गुलकंद लस्सी, ओरियो लस्सी और जीरा लस्सी आदि फेमस है। यहां दो लोगों का खर्चा 250 रूपए तक आ सकता है।  

Web Title: delhi this place is serve the chocolate lassi that you cannot miss out rajthani lassi shop

खाऊ गली से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे