लाइव न्यूज़ :

शर्ट की कॉलर पर क्यों होते हैं दो बटन, क्या कभी जाना है आपने?

By गुलनीत कौर | Updated: October 25, 2018 11:22 IST

शर्ट की कॉलर पर दो बटन क्यों होते हैं इसका संबंध एक 'खेल' से है।

Open in App

किसी नए फैशन का आना लोगों में काफी एक्साइटमेंट को भर देता है। लेकिन यह फैशन कब तक रहेगा इसकी गारंटी कोई नहीं ले सकता। कुछ फैशन बहुत जल्दी बदल जाते हैं लेकिन वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो सालों से उसी तरह चले आ रहे हैं। जैसे कि शर्ट की कॉलर पर लगे दो बटन। 

ये ट्रेंड कब आया और कब से मार्केट में है इसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता, जब तक इसके पीछे की सच्चाई ना जान ले। लेकिन शर्ट की कॉलर पर लगे ये दो बटन काफी अजीब लगते हैं। लोग इनका इस्तेमाल तक नहीं जानते हैं लेकिन फिर भी ब्रांडेड कंपनियां शर्ट बनाते समय इस ट्रेंड को शामिल करती हैं।

ऐसा सभी कंपनियों द्वारा फॉलो नहीं किया जाता है लेकिन इसके होने का कारण क्या आप जानते हैं? कॉलर पर लगे तो बटन के अलावा कई शर्ट के पीछे एक 'लूप' भी बना होता है। ऐसा लूप जीन्स या पैंट पर होता है जिसे बेल्ट बांधने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन फिर शर्ट के पीछे इसका क्या काम है? आइए जानते हैं...

शर्ट की कॉलर पर क्यों होते हैं दो बटन?

इसका संबंध एक गेम से है। हॉलीवुड फिल्मों में आपने अक्सर एक गेम देखी होगी जिसमें लोग घुड़सवारी करते हुए, हाथ में एक स्टिक पकड़े हुए गेंद के साथ खेलते हैं। इसे 'पोलो गेम' कहा जाता है जिसमें घोड़े पर सवार रहते हुए ही स्टिक की मदद से गेंद को साथी प्लेयर को पास किया जाता है।

शुरू से ही इस गेम को खेलते हुए लोग शर्ट-पैंट, जूते, हेलमेट जैसी चीजें पहनते थे। लेकिन गेम खेलते हुए कुछ लोगों ने यह शिकायत की कि घोड़े की तेज रफ़्तार में उनकी शर्ट का कॉलर उनके चेहरे पर आता है और उनका ध्यान खेल से हटकर शर्ट पर चला जाता है। जिस वजह से वे कई बार पारी हार जाते हैं। 

परिणाम स्वरूप पोलो प्लेयर्स के लिए खास तरह की शर्ट तैयार की गई। इन शर्ट की कॉलर पर दो बटन दिए गए जिन्हें प्लेयर गेम खेलते समय बंद कर लेते। इस तरह कॉलर का फ्लैप खेलते समय उड़कर उनके चेहरे पर नहीं आता था। तो अब आपको समझ आया कि क्यों शर्ट की कॉलर पर बताना होते हैं? इन बटन को एक खास मकसद के लिए बनाया गया था जो आगे चलकर फैशन ट्रेंड में शामिल हो गए।

ये भी पढ़ें: 

शर्ट के पीछे क्यों होता है लूप?

जीन्स या पैंट में बने लूप जैसा हूबहू या उससे थोड़ा छोटे आकार का लुक आपको शर्ट के पीछे देखने को मिल जाएगा। यह सभी शर्ट पर नहीं होता, लेकिन कुछ कंपनियां इससे शर्ट बनाते समय जरूर शामिल करती हैं। लेकिन इसे क्यों बनाया गया और क्यों इसकी शुरुआत हुई इसके पीछे दो कारण हैं।

पहला ये कि पहले के जमाने में हर घर में कपड़े टांगने वाली अलमारी या वार्डरोब नहीं होता है। इसलिए लोग शर्ट पर लगे लूप से शर्ट को दीवार की हुक पर टांग देते थे। इससे शर्ट में सिलवटें भी नहीं आती थी। 

इसके अलावा शर्ट के लूप का एक इतिहास सन् 1960 से भी जुड़ा है जब नाविकों ने शर्ट में लूप बनाने की मांग की। क्योंकि वे जहाज पर तहते हुए कपड़े बदलने के बाद अपनी यूनिफार्म को हुक पर टांग देते। ताकि वह जरूरत पड़ने पर कभी भी दोबारा पहनी जा सके। लेकिन नाविकों से निकलकर यह ट्रेंड आम लोगों तक भी पहुंच गया और कुछ ही समय में फैशन का हिस्सा बन गया। 

टॅग्स :फैशन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपीएम मोदी का नया लुक वायरल, सोशल मीडिया पर यूजर्स जमकर कर रहे तारीफ

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: एथनिक पहनकर हो गई हैं बोर, तो इस करवा चौथ पहनें इंडो वेस्टर्न आउटफिट; लगेंगी कमाल

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth Mehndi Design 2025: करवा चौथ पर पैरों में लगाए सुंदर मेहंदी डिजाइन, बढ़ जाएगी पैरों की खूबसूरती

फ़ैशन – ब्यूटीKarva Chauth 2025: इन यूनिक चूड़ा सेट से बढ़ाए अपने कलाई की खूबसूरती, करवा चौथ के लिए ये लेटेस्ट डिजाइन

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: हाथों में रचाएं पियां के नाम की मेहंदी, करवा चौथ पर ये लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन बढ़ाएंगे आपकी खूबसूरती

फ़ैशन – ब्यूटी अधिक खबरें

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: अभी तक डिसाइड नहीं कर पाए पत्नी के लिए तोहफा? यहां पढ़ें लास्ट मिनट गिफ्ट्स आइडिया

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: करवा चौथ के दिन दिखना चाहती हैं नई नवेली दुल्हन की तरह, ट्राई करें ये ट्रेंडी लहंगा डिजाइन

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: साड़ी या सूट..., हर आउटफिट्स पर परफेक्ट है ये हेयरस्टाइल, मिनटों में बनकर होगा तैयार

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: क्लासिक से लेकर फैंसी तक..., सेलेब्स की ये साड़िया करवा चौथ पर आपके लुक को लगा देंगी चार चांद

फ़ैशन – ब्यूटीShardiya Navratri 2025: नवरात्रि के नौ दिन दिखना चाहती है सबसे खूबसूरत, पहनें एक्ट्रेस से इंस्पायर्ड आउटफिट