मिलिए मुंबई के मिस्टर गाला से, जो बालों में आग लगाकर देते हैं हेयर कट

By मेघना वर्मा | Published: August 11, 2018 03:16 PM2018-08-11T15:16:52+5:302018-08-11T15:18:18+5:30

जले की बदबू से बचने के लिए सलून स्टाफ बाल पर एक खास तरह का जेल या फ्रेंगरेंस को डालते हैं।

this indian salon gives a fire haircuts in kaizo salon and spa | मिलिए मुंबई के मिस्टर गाला से, जो बालों में आग लगाकर देते हैं हेयर कट

मिलिए मुंबई के मिस्टर गाला से, जो बालों में आग लगाकर देते हैं हेयर कट

बाल तो हम सभी ने कभी ना कभी कटवाया होगा। सलून जाने के बाद हम नॉर्मली अपने चेहरे पर सूट पर होने वाले हेयर कट करवाते हैं। जिसमें आपके बालों को गीला करके अलग-अलग स्टाइल से बाल काटा जाता है। मगर यदि हम ये कहें कि देश में एक ऐसा सलून भी हो जो आपके बाल काटने के लिए पानी की जगह आग का इस्तेमाल करती है तो। जी हां हम मजाक नहीं कर रहे हैं मुंबई में ऐसा ही एक सलून है जो आपके बाल को काटने के लिए किसी पानी या जेल नहीं बल्कि आग का इस्तेमाल करता है। आप भी जानिए क्या हैं यहां की खासियत। 

सिर पर लगती है आग तो कटता है बाल

मुंबई में खुले इस सलून को वीयर्ड मगर खास सलून कहा जा सकता है। काजियो सलून एंड स्पा के नाम से जाने जाना वाला यह सलून देश में एक मात्र ऐसा सलून है जो अपने इस अनोखे अंदाज के लिए जाना जाता है। इस सलून में लड़कों के बालों को पहले आग से जलाया जाता है और फिर उसी फायर में बाल काटे जाते हैं। जिसे फायर हेयर कट के नाम से भी जाना जाता है। 

कंघी से बुझाते हैं आग

एक बार बाल में आग लग जाने के बाद स्टाइलिश अपने हाथों से तेजी से बालों पर काम करता है। कैंची और कंघी की मदद से ना सिर्फ वो बाल काटता है बल्कि वो आग भी इसी से बुझाने की कोशिश करते हैं। इस सलून के ओनर मीत गाला इस काम में सिर्फ एक्सपर्ट लोगों को ही उतारते हैं। 

लगाते हैं खास जेल

किसी भी चीज को जब हम जलाते हैं तो उसमें से अजीब तरह की महक आने लगती है। बहुत सम्भावना होती है कि आग से कटे बालों से भी जलने की बदबू आने लगे। इससे बचने के लिए सलून स्टाफ उसपर एक खास तरह का जेल या फ्रेंगरेंस को डालते हैं। जिसके बाद बाल से किसी तरह की महक नहीं होती। 

डैमेज बाल हो जाते है सही

मीत गाला ने अपने एक इंटव्यू में बताया कि साधारण तरीके से सभी बाल काटते हैं लेकिन उन्होंने इसी फिल्ड में कुछ नया करने को सोचा था। इसलिए उन्हें इस फायर कटिंग का आइडिया आया। उन्होंने बताया की इस टेक्निक से जितने भी डैमेज बाल होते हैं वो सब सही हो जाते है। साथ ही बालों को नया लुक और उनकी वॉल्युम भी ज्यादा हो जाती है। 

अलग-अलग हैं लोगों के रिएक्शन्स सोशल मीडिया पर इस चीज को लेकर लोगों के बीच काफी अलग-अलग मत आ रहे हैं। कुछ लोग इसे गलत बता रहे हैं तो कुछ इसे न्यू स्टाइल कह रहे हैं। सिर्फ भारतीय ही नहीं विदेशी भी इस नए कारनामें में अपना मत रख रहे हैं। 

फैशन ब्यूटी से जुड़ी अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: this indian salon gives a fire haircuts in kaizo salon and spa

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे