जब चेहरे के अनचाहे बाल हटाएं, तो याद रखें ये 4 बातें

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: September 24, 2018 10:38 IST2018-09-24T10:38:01+5:302018-09-24T10:38:01+5:30

प्लकिंग में चेहरे के संवेदनशील हिस्सों से जब बाल हटाया जाता है तो बालों की जड़ों में इंफेक्शन के अलावा कील मुंहासे और दूसरी अन्य समस्याएं हो सकती हैं।

Things to remember while removing unwanted facial hair | जब चेहरे के अनचाहे बाल हटाएं, तो याद रखें ये 4 बातें

जब चेहरे के अनचाहे बाल हटाएं, तो याद रखें ये 4 बातें

अक्सर महिलाएं चेहरे के बालों की ज्यादा ग्रोथ से परेशान रहती हैं। महिलाओं के चेहरे पर अवांछित इन बालों को मेडिकल की भाषा में हिरसूटिज्म कहा जाता है, जिसके चलते महिलाओं में बालों की वृद्धि पुरुषों की तरह होती है। यह किशोरावस्था में ज्यादा होती है। लेकिन इस उम्र से पहले ही इसकी शुरूआत हो सकती है।

प्लकिंग, वैक्सीन

परंपरागत तौर पर चेहरे के बालों को रिमूव करने के लिए प्लकिंग, वैक्सीन और दूसरे अन्य कैमिकल्स का सहारा लिया जाता है। प्लकिंग में चेहरे के संवेदनशील हिस्सों से जब बाल हटाया जाता है तो बालों की जड़ों में इंफेक्शन के अलावा कील मुंहासे और दूसरी अन्य समस्याएं हो सकती हैं। इसके लिए यदि वैक्सिंग की तकनीकी अपनायी जाती है तो गर्म वैक्स त्वचा के बालों को जड़ों तक जाकर त्वचा में खुजली पैदा करने का कारण बनता है।

रासायनिक तत्वों का इस्तेमाल

दूसरे अन्य रासायनिक तत्वों से जब चेहरे के बालों को हटाया जाता है तो इनमें मौजूद सल्फर की मात्र बालों की जड़ों को कमजोर करती है जिससे बाल गिर जाते हैं। इससे चेहरे की कोमल त्वचा में खुजली, हो सकती है और लंबे समय तक इन कैमिकल्स के इस्तेमाल से त्वचा लाल हो जाती है साथ ही उस पर धब्बे भी पड़ जाते हैं। ऐसे चेहरे पर बालों की समस्या और गंभीर हो जाती है।

लेजर ट्रीटमेंट

आजकल चेहरे के बालों को हटाने के लिए लेजर का सहारा लिया जाता है। लेजर चेहरे के बालों के भीतर जाकर उनके रंग को परिवर्तित करती है। लेकिन सांवली त्वचा वाली महिलाओं के लिए इसका कोई फायदा नहीं होता बल्कि चेहरे पर दाग धब्बे। गोरी और काली दोनों तरह की त्वचा वाली महिलाओं को इसके गंभीर नतीजे भुगतने पड़ सकते हैं। चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए चाहे जिस तकनीक का सहारा लिया जाए, लेकिन पहले डॉक्टर से सलाह ले लेनी चाहिए क्योंकि इस प्रक्रिया में हार्मोन का असंतुलन इस समस्या की बड़ी वजह होता है।

यह भी पढ़ें: एक महीने में कितनी बार वैक्सिंग करवानी चाहिए? जानें इसपर एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं

फोलिकल्स एंड्रोजंस हार्मोन

चेहरे के बालों को हटाने के संबंध में बेहतर नतीजे पाने के लिए किसी ट्राईकोलोजिस्ट से संपर्क करना चाहिए। चेहरे के अनचाहे बालों की सबसे बड़ी वजह बालों के फोलिकल्स एंड्रोजंस नामक हार्मोन की अधिकता है। पुरुष हार्मोन दवाइयां और एंड्रोजन, स्टिरोराइड के इस्तेमाल के कारण ऐसा होता है। एंड्रोजन ओवरी के ट्यूमर की वजह है। हिरसूटिज्म ऐसे में जल्दी-जल्दी बढ़ता है और अगर इलाज न किया जाए तो सिर के बाल झड़ना, आवाज में परिवर्तन और पुरुषों के हार्मोन बढ़ जाते हैं। 

- नीलोफर

Web Title: Things to remember while removing unwanted facial hair

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे