एक महीने में कितनी बार वैक्सिंग करवानी चाहिए? जानें इसपर एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं

By गुलनीत कौर | Published: September 22, 2018 11:30 AM2018-09-22T11:30:44+5:302018-09-22T11:30:44+5:30

वैक्सिंग महीने में कितनी बार करवानी चाहिए यह सिर्फ और सिर्फ हेयर ग्रोथ पर निर्भर करता है।

How often one should take body hair waxing session | एक महीने में कितनी बार वैक्सिंग करवानी चाहिए? जानें इसपर एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं

एक महीने में कितनी बार वैक्सिंग करवानी चाहिए? जानें इसपर एक्सपर्ट्स क्या कहते हैं

स्किन के बालों को हटाने का बेहतरीन और सस्ता तरीका है वैक्सिंग। इससे ना केवल अनचाहे बालों से छुटकारा मिलता है, साथ ही टैनिंग भी निकल जाती है। स्किन सॉफ्ट और नई-नई लगने लगती है। लेकिन अगर आप पहली बार वैक्सिंग करवाने जा रही हैं या फिर रेगुलर वैक्सिंग को लेकर कुछ दुविधा में हैं तो हम आपके कई सवालों का जवाब लेकर आए हैं।

महीने में कितनी बार वैक्सिंग करवाएं? महीने में दो बार या केवल एक बार वैक्सिंग करवानी चाहिए? अगर वक्क्सिंग के बाद स्किन पर लालगी आए तो क्या यह हालत है या नार्मल है? एक बार वैक्सिंग करवाने के बाद कितने दिनों के बाद दोबारा करवानी चाहिए? ऐसे कई ही सवालों के जवाब आगे एक-एक करके पाएं।

पहली बार वैक्सिंग

- अगर आप पहली बार वैक्सिंग करवा रही हैं तो पहले सेशन के आबाद आपकी हेयर ग्रोथ जल्दी आएगी। इसे देख यह ना सोचें कि आपकी वैक्सिंग सही तरीके से नहीं हुई। वैक्सिंग रेगुलर होने के बाद हेयर ग्रोथ नार्मल हो जाती है
- पहली बार वैक्सिंग करवाने से त्वचा अचानक लाल हो सकती है, इसे देख घबराएं नहीं
- पहली बार वैक्स करवाने पर कई बार बालो जड़ से नहीं निकलते हैं, इसलिए बाद में आपको कहीं बाल दिख जाएं तो यह ना सोचें कि आपकी वैक्सिंग सही से नहीं हुई
- लेकिन पहले सेशन के 2 हफ्ते बाद ही आप दोबारा वैक्सिंग सेशन लेती हैं तो इस बार बाल जड़ से निकलेंगे और आपको सॉफ्ट और ब्यूटीफुल स्किन हासिल होगी
- पहले सेशन के बाद अगर स्किन बहुत अधिक लाल हो जाए तो अगले 24 घंटे का इंतजार करें। त्वचा पर बर्फ लगाएं। इसके बाद भी अगर फर्क ना पड़े तो इसका मतलब है कि या तो वैक्सिंग सही नहीं हुई या फिर आपकी त्वचा को वैक्सिंग से दिक्कत है

कितनी बार कराएं वैक्सिंग?

पहली बार हो या रेगुलर, वैक्सिंग पिछले सेशन के 2 से 4 हफ्ते के बीच करवा लेनी चाहिए। अगर आपकी हेयर ग्रोथ फास्ट है, तो आप 2 हफ्ते बाद ही वैक्सिंग करवा सकती हैं। बशर्ते की आपकी त्वचा इसे अपनाए। लेकिन अगर आपकी हेयर ग्रोथ नार्मल है और आप इसे 3 सप्ताह तक ले जा सकती हैं, तो 3 सप्ताह के बाद ही अगला वैक्सिंग सेशन लें।

ये भी पढ़ें: चेहरे पर आइस क्यूब (बर्फ) लगाने के 10 फायदे, जानें और पाएं दमकती त्वचा

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

अगर एक्सपर्ट्स की मानें तो उनके मुताबिक वैक्सिंग महीने में कितनी बार करवानी चाहिए यह सिर्फ और सिर्फ हेयर ग्रोथ पर निर्भर करता है। जितनी तेज और अधिक हेयर ग्रोथ हो, उतनी ही जल्दी वैक्सिंग की जरूरत पड़ती है। लेकिन हेयर ग्रोथ कम हो तो फिर वैक्सिंग जल्दी नहीं कारवानी चाहिए। क्योंकि त्वचा को जिस चीज की जरूरत नहीं, वो हमें बिना मतलब नहीं करना चाहिए।

Web Title: How often one should take body hair waxing session

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे