इटली के लेक कोमो में होगी दीपिका-रणवीर की शादी, इस डिजाईनर का ऑउटफिट पहनेगी दीपिका!
By गुलनीत कौर | Updated: October 23, 2018 17:29 IST2018-10-23T17:29:53+5:302018-10-23T17:29:53+5:30
शादी और रिसेप्शन के तुरंत बाद दीपिका-रणवीर एक शॉर्ट हनीमून ट्रिप के लिए रवाना हो सकते हैं।

इटली के लेक कोमो में होगी दीपिका-रणवीर की शादी, इस डिजाईनर का ऑउटफिट पहनेगी दीपिका!
21 अक्टूबर, दिन रविवार को अपनी शादी की घोषणा करके दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने मीडिया सुर्खियों में सबसे ऊपर जगह बना ली है। फैंस के मन में दोनों की शादी को लेकर हलचल मच गई है।
View this post on Instagram
शादी कहाँ होगी, कैसी होगी, किस तरह के फंक्शन होंगे, गेस्ट लिस्ट में कौन शामिल होगा, दोनों किस डिजाईनर की ड्रेस पहनेंगे, लोग सब जानना चाहते हैं।
एक अंग्रेजी अखबार की मानें तो दीपिका-रणवीर की शादी इटली के लेक कोमो में होगी। यहां उन्होंने 'विला डेल बालबियानेलो' बुक करवाया है। बताया जा रहा है कि 13 नवंबर को संगीत का फंक्शन होगा और 14-15 को शादी।
ये भी पढ़ें: इटली के इस रोमांटिक शहर में होगी दीपिका-रणवीर की शादी, इन 5 वजहों से है परफेक्ट वेडिंग लोकेशन
शादी के बाद यह कपल भारत लौटेगा और फिर विराट अनुष्का की तरह ही दो बार इनका वेडिंग रिसेप्शन होगा। एक मुंबई में और दूसरा बंगलौर में। शादी में केवल करीबी रिश्तेदारी और दीपिका-रणवीर के कुछ क्लोज फ्रेंड्स ही होंगे।
वेडिंग ऑउटफिट की बात करें तो कहा जा रहा है कि दीपिका की ड्रेस डिजाईनर सब्यसाची द्वारा डिजाईन की गई होगी। लेकिन रणवीर किस डिजाईनर का ऑउटफिट पहनेंगे, इसके बारे में जानकारी आना बाकी है।
डिजाईनर सब्यसाची इन दिनों सलेब्स के बीच काफी फेमस है। अनुष्का शर्मा का वेडिंग ऑउटफिट भी सब्यसाची द्वारा डिजाईन किया गया था। इसके अलावा और भी कई फ़िल्मी सितारे इस डिजाईनर के ऑउटफिट को पहन रहे हैं।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
शादी और रिसेप्शन के तुरंत बाद दीपिका-रणवीर एक शॉर्ट हनीमून ट्रिप के लिए रवाना हो सकते है। लेकिन जल्द ही लौटकर अपनी आने वाली फिल्म सिम्बा की प्रमोशन में लग जाएंगे जो कि 28 दिसम्बर को रिलीज होगी।

