लाइव न्यूज़ :

ब्लैकडेड्स, फेस पैक, महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स और SPF, स्किन केयर से जुड़े ये 5 मिथक हैरान कर देंगे आपको!

By मेघना वर्मा | Updated: January 31, 2020 09:53 IST

अक्सर हम अपने स्किन पर सभी तरह के एक्सपेरिमेंट करना शुरू कर देते हैं। फिर कुछ महिलाओं को एलर्जी का सामना करना पड़ता है तो कुछ को अपने अनुरूप रिजल्ट नहीं मिलते।

Open in App
ठळक मुद्देआप जितनी जोर से एक्सफॉलिट करेंगी आपकी स्किन को उतना ही नुकसान पहुंचेगा। फेस पैक लगाने के बाद स्किन पर जलन की शिकायत करते हैं।

खुद को सुंदर दिखाने के लिए और अपनी स्किन को सदा जवां दिखाने के लिए महिलाएं क्या कुछ नहीं करतीं। पार्लर में ना सिर्फ हजारों रुपए खर्च करती हैं बल्कि अपना कीमती वक्त भी खर्च करती हैं। हजारों ब्यूटी टिप्स को फॉलो करती हैं मगर ऐसे में सही टिप्स कौन सी है और गलत टिप्स या मिथक क्या-क्या है ये समझ पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

ऐसे में हम सभी चीजों पर विश्वास कर बैठते हैं। अपने स्किन पर सभी तरह के एक्सपेरिमेंट करना भी शुरू कर देते हैं। फिर कुछ महिलाओं को एलर्जी का सामना करना पड़ता है तो कुछ को अपने अनुरूप रिजल्ट नहीं मिलते। आज हम आपको आपकी स्किन से जुड़े ऐसे ही कुछ मिथक और उनकी सच्चाई बताने जा रहे हैं। इन मिथकों को आप अभी भी सच समझती होंगी।

स्किन से जुड़े मिथक

1. मिथक - जितनी तेजी से आप एक्सफॉलिएट करेंगी, उतनी बेहतर त्वचा होती।

सच्चाई - इसे आप उल्टा करके समझें। आप जितनी जोर से एक्सफॉलिट करेंगी आपकी स्किन को उतना ही नुकसान पहुंचेगा। आपके चेहरे की स्किन आपकी पूरी बॉडी की स्किन से ज्यादा नाजुक होती है इसलिए इनपर हाथ का बहुत कम प्रेशर लगाएं। अगर आप अपने चेहरे पर ज्यादा एक्सफॉर्लिएशन करेंगी तो आपकी त्वचा से नैसर्गिक ऑयल्स नष्ट हो जाएंगे। 

2. मिथक - ब्लैकडेड्स चेहरे की गंदगी से आते हैं और इन्हें स्क्रब से हटाया जा सकता है।

सच्चाई - ब्लैकडेड्स चेहरे की गंदगी से नहीं बल्कि आपके हार्मोन्स में बदलाव के कारण आते हैं। बाजार में भले ही कितने प्रोडक्ट्स और क्लींजर्स क्यों ना आएं इन्हें आप जड़ से कभी खत्म नहीं कर सकते। ये बस एक मिथक मात्र है। 

3. मिथक - फेस पैक लगाने के बाद स्किन जितनी ज्यादा जलेगी, उतनी ही अट्रैक्टिव लगेगी।

सच्चाई - ये बिल्कुल गलत है। फेस पैक लगाने के बाद स्किन पर जलन की शिकायत करते हैं तो आपको तुरंत जवाब मिलता है कि प्रॉडक्ट आपकी स्किन पर काम कर रहा है मगर ये एकदम गलत है। बर्निंग, सेंसेशन की सबसे बड़ी वजह होती है प्रॉडक्ट में मौजूद केमिकल्स और प्रॉडक्ट का आपकी त्वचा को सूट ना होना। इसलिए अगली बार स्किन जले तो तुरंत फेस पैक धो लें। 

4. मिथक - महंगे स्किनकेयर प्रॉडक्ट्स बेहतर नतीजे देते हैं।

सच्चाई - केवल कीमत ज्यादा होने से क्वालिटी अच्छी होती है ये एकदम गलत बात है। कीमत कभी भी प्रॉडक्ट की गुणवत्ता और प्रभाव को परिभाषिक नहीं करती। इसलिए प्राइस टैग पर कभी ना जाएं। 

5. मिथक - जितना ज्यादा एसफीएफ होगा, उतनी अच्छी सुरक्षा।

सच्चाई - असल में तीन तरह के यूवी रेज होती हैं- यूवीए, यूवीबी और यूवीसी। ये सभी किरणें हमारी स्किन के लिए हानिकारक होती हैं। वहीं जब बात एसफीएफ की आती है तो यह हमारी स्किन को केवल यूवीबी किरणों से बचाते हैं जो स्किन को जला सकती है और उम्रदराज दिखा सकती है। इसलिए जब आप सनस्क्रीन की बात करते हैं तो आपको केवल एसपीएफ नहीं बल्कि वह किन-किन चीजों से स्किन की रक्षा करती है ये भी देखना चाहिए।

टॅग्स :स्किन केयरब्यूटी टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यरोजाना सनस्क्रीन लगाने से विटामिन D की कमी का खतरा, अध्ययन...

स्वास्थ्यVIDEO: अगर पैकेजिंग पर ये दो शब्द दिखें तो तुरंत फेंक दें अपनी लिपस्टिक, सर्जन के अनुसार भूल से भी न खरीदें

स्वास्थ्यचबा लेना इस पेड़ के 5 पत्ते, बालों का झड़ना, डायबिटीज और कैंसर जैसी बीमारियों से होगा बचाव...

स्वास्थ्यHoli 2025: पक्के रंग से होली खेलने के बाद कैसे हटाएं रंग? नेचुरल तरीके से मिनटों में करें साफ, बरकरार रहेगा ग्लो

स्वास्थ्यHoli 2025: होली की मस्ती के बीच रखें अपनी स्किन का ख्याल, रंग खेलने से पहले बालों और आंखों के साथ त्वचा के लिए करें ये काम

फ़ैशन – ब्यूटी अधिक खबरें

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: अभी तक डिसाइड नहीं कर पाए पत्नी के लिए तोहफा? यहां पढ़ें लास्ट मिनट गिफ्ट्स आइडिया

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: एथनिक पहनकर हो गई हैं बोर, तो इस करवा चौथ पहनें इंडो वेस्टर्न आउटफिट; लगेंगी कमाल

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth Mehndi Design 2025: करवा चौथ पर पैरों में लगाए सुंदर मेहंदी डिजाइन, बढ़ जाएगी पैरों की खूबसूरती

फ़ैशन – ब्यूटीKarva Chauth 2025: इन यूनिक चूड़ा सेट से बढ़ाए अपने कलाई की खूबसूरती, करवा चौथ के लिए ये लेटेस्ट डिजाइन

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: करवा चौथ के दिन दिखना चाहती हैं नई नवेली दुल्हन की तरह, ट्राई करें ये ट्रेंडी लहंगा डिजाइन