लॉकडाउन में घर पर ही कर रही हैं वैक्स तो इन 3 बातों को बसा लें दिमाग में, वरना हो जाएगी गड़बड़

By मेघना वर्मा | Published: July 2, 2020 04:28 PM2020-07-02T16:28:09+5:302020-07-02T16:28:09+5:30

लॉकडाउन के समय में वैसे तो कोई भी पार्लर नहीं खुल रहा। इसी वजह से महिलाओं के ब्यूटी रूटीन भी काफी प्रभावित हुआ है।

keep these things in mind while waxing at home | लॉकडाउन में घर पर ही कर रही हैं वैक्स तो इन 3 बातों को बसा लें दिमाग में, वरना हो जाएगी गड़बड़

लॉकडाउन में घर पर ही कर रही हैं वैक्स तो इन 3 बातों को बसा लें दिमाग में, वरना हो जाएगी गड़बड़

Highlightsआपकी स्किन बहुत सेंस्टिव है तो कैफीन, अल्कोहल, और नमक का ज्यादा मात्रा में सेवन ना करें। पीरियड्स के दौरान वैक्स ना करवाएं इसमें दर्द ज्यादा होगा।

वैक्सिंग, महिलाओं के ब्यूटी रूटीन का एक जरूरी हिस्सा होता है। अनचाहे बालों को हटवाकर वो और खूबसूरत दिखना चाहती हैं। हाथ-पैर के साथ आज कल पार्लर में फुल बॉडी वैक्सिंग की सर्विस भी शुरू हो चुकी है। वैक्सिंग से ना सिर्फ अनचाहे बाल निकलते हैं बल्कि आपकी टैनिंग भी कम हो जाती है। पूरा शरीर क्लीन दिखता है।

इस लॉकडाउन के समय में वैसे तो कोई भी पार्लर नहीं खुल रहा। इसी वजह से महिलाओं के ब्यूटी रूटीन भी काफी प्रभावित हुआ है। महिलाएं अब घर पर ही वैक्सिंग भी करने लगी हैं। वहीं अपने से वैक्स करने के बाद बहुत सारी तकलीफें भी झेलनी पड़ती हैं। जैसे स्किन पर रैशेज या लाल चकत्ते पड़ जाते हैं। 

इन परेशानियों से निपटने के लिए जरूरी है कि कुछ नियमों का पालन किया जाए-

1. नहाने के तुरंत बाद

घर पर खुद से वैक्स कर रही हैं या पार्लर में इस बात का खास ध्यान रखें कि नहाने के तुरंत बाद वैक्स ना करें। गीले शरीर में बाल ज्यादा सॉफ्ट हो जाते हैं और वह जल्दी नहीं निकलते। ऐसे में नहाने के तुरंत बाद वैक्स करने पर वैक्स का असर नहीं होता और बाल अच्छे से नहीं निकलते। 

2. सेंस्टिव स्किन है

आपकी स्किन बहुत सेंस्टिव है तो कैफीन, अल्कोहल, और नमक का ज्यादा मात्रा में सेवन ना करें। ज्यादा मात्रा में इन चीजों का सेवन करने से स्किन फूल जाती है। इसी तरह नमक भी कम मात्रा में लें। वैक्स कराते समय भी वैक्स की क्वालिटी से कोई समझौता ना करें।

3. दोबारा वैक्स

इस बात का ध्यान दें कि जल्दी-जल्दी वैक्स ना करें। तभी वैक्स करें जब आपके बालों की पूरी ग्रोथ हो चुकी हो। खासकर इंटीमेट एरिया में इस बात का बिल्कुल ही ध्यान रखें। जब पूरी ग्रोथ हो जाए तभी वैक्सिंग करवाएं। पीरियड्स के दौरान वैक्स ना करवाएं इसमें दर्द ज्यादा होगा।

Web Title: keep these things in mind while waxing at home

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे