गुरुवार, यानी ब्रहस्पति भगवान और साईं बाबा का दिन। मान्यता है कि इस दिन पीले रंग का कपड़ा पहनना चाहिए, ये ना सिर्फ शुभ होता है बल्कि इससे लाभ भी मिलते हैं। आज की भागती-दौड़ती जिन्दगी में ऑफिस और घर के कामों में इंसान इतना फंस गया है कि इन सारी चीजों को फॉलो नहीं कर पाता। आज हम आपको पीले रंग के कपड़ों से जुड़े कुछ ऐसे ही ट्रेंड बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप पार्टी हो या ऑफिस कंही भी इस रंग को खूबसूरती से पहन सकती हैं।
ऑफिस गोइंग हों तो पीले रंग की खुबसूरत शर्ट पहन सकती हैं ये दिखने में जितनी अच्छी लगेंगी उतनी ही आरामदायक भी होंगी।