अगर मेहंदी में मिला ली ये 1 चीज तो पतले बाल भी हो जाएंगे एक महीने में लंबे और घने

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: October 30, 2019 07:35 AM2019-10-30T07:35:49+5:302019-10-30T07:35:49+5:30

कम उम्र में अगर आपके बाद सफेद हो गए हैं तो हम आपको बालों को काला करने के लिए ऐसा तरीका बता रहे हैं जिससे आपके बाल लंबे समय तक काले रहेंगे।

Henna powder with Almond oil amazing benefits for long and thik hair | अगर मेहंदी में मिला ली ये 1 चीज तो पतले बाल भी हो जाएंगे एक महीने में लंबे और घने

पतले बाल भी हो जाएंगे एक महीने में लंबे और घने

Highlightsबादाम खाना जितना फायदेमंद होता है उतना ही बादाम का तेल भीस्कैल्प की समस्या को दूर करने और बालों को बढ़ने में भी बादाम का तेल बहुत मदद करता है

बदलती लाइफस्टाइल की वजह से हर दूसरे इंसान को बालों से जुड़ी समस्या होती है। किसी बाल झड़ रहे हैं तो किसी के बाल जल्दी सफेद हो रहे हैं। खास तौर पर यंगस्टर्स को इन सबकी प्रॉब्लम ज्यादा होती है। खूबसूरती को अगर पूरी तरह से बरकरार रखना है तो बालों पर ध्यान देना ज्यादा जरूरी है।

अगर आप भी अपने बालों की खूबसूरती को बनाए रखना चाहती हैं तो जब भी अपने बालों में मेहंदी लगाएं तो उसमें कुछ चीजों को जरूर मिला लें। अगर आपने ये उपाय कर लिया तो एक हफ्ते में आपके बाल घने और चमकदार हो जाएंगे।

कम उम्र में अगर आपके बाद सफेद हो गए हैं तो हम आपको बालों को काला करने के लिए ऐसा तरीका बता रहे हैं जिससे आपके बाल लंबे समय तक काले रहेंगे। बता दें कि बादाम खाना जितना फायदेमंद होता है उतना ही बादाम का तेल भी कई परेशानियों को कम करने में मदद करता है।

बालों को हमेशा काला रखेगा ये नुस्खा

जिस दिन आप मेहंदी लगाएंगी उससे एक दिन पहले आपको मेहंदी पाउडर और बादाम तेल की जरूरत होगी।

इसके लिए सबसे पहले एक बर्तन में पानी डालकर मेहंदी का पाउडर डाल कर मिला लें। इसे हल्की आंच पर गैस पर रख कर चलाते रहें। कुछ देर बाद इसमें बादाम का तेल डालकर अच्छे से मिलाना है।

तैयार मिक्सचर को आंच से उतार कर ठंडा होने दें। अब इसे बालों पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। सूख जाने के बाद इसे अच्छी तरह से धो लें। इस उपाय को चार हफ्ते तक करें। यानी कि इसे हफ्ते में सिर्फ एक बार करना है।

बालों के लिए कितना फायदेमंद है बादाम तेल

1- बादाम का तेल सीधा बालों पर नहीं लगाना चाहती हैं तो आप सब्जियों में डालकर खाएं।

2- बालों का झड़ना रोकने, रूखेपन को दूर करने या फिर बालों से जुड़ी अन्य समस्याओं के लिए बादाम का तेल बहुत उपयोगी है।

3- स्कैल्प की समस्या को दूर करने और बालों को बढ़ने में भी बादाम का तेल बहुत मदद करता है।

4- अगर बालों की ग्रोथ नहीं हो रही है तो बादाम के तेल में मौजूद विटमिन ई  बालों की ग्रोथ और पोषण में मदद करेगा।

5- आप 2 से 4 चम्मच बादाम का तेल ग्रीन सलाद, सॉटैड सब्जियों, कटी या कच्ची सब्जियों में भी मिला सकते हैं।

6- बादाम का तेल पाचन तंत्र को डिटॉक्स करने का काम करता है।

7- बादाम का तेल बालों के लिए क्लीन्जिग एजेंट का काम करता है।

8- बादाम का तेल लगाने के बाद बालों को धोने से धूल मिट्टी से भी छुटकारा पाया जा सकता है।

9- बालों को मुलायम और उनकी चमक बढ़ाने में भी बादाम का तेल मदद करता है।

Web Title: Henna powder with Almond oil amazing benefits for long and thik hair

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे