सर्दियों के मौसम में इन टिप्स को फॉलो कर स्टाइलिश तरीके से पहनें इंडियन ड्रेस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 4, 2019 01:59 PM2019-11-04T13:59:12+5:302019-11-04T13:59:12+5:30

विंटर सीजन में बाजार में कई ट्रेंडी स्वेटर्स और जैकेट्स मिलते हैं जिससे आपका लुक बिल्कुल अलग दिखता है। अगर आप कपड़ों को स्मार्टली पहना चाहती हैं तो आप इंडियन ड्रेस जैसे कि साड़ी, सूट को भी ठंड के मौसम में आसानी से पहन सकती हैं

Fashion Tips for Winter season: follow these tips in winter wear Indian outfits in a stylish way | सर्दियों के मौसम में इन टिप्स को फॉलो कर स्टाइलिश तरीके से पहनें इंडियन ड्रेस

सर्दियों के मौसम में इन टिप्स को फॉलो कर स्टाइलिश तरीके से पहनें इंडियन ड्रेस

Highlightsट्रेंच कोट न सिर्फ आपको ठंड से बचाएगा बल्कि आपको एक नया लुक भी देगाइंडियन आउटफिट के साथ लेदर बाइक जैकेट को जरूर शामिल करें

सर्दियों का मौसम कई लोगों का फेवरेट होता है। फिर चाहें वो खाने-पीने की हो या स्टाइल दिखाने की। इस मौसम में कई तरह के प्रयोग किए जा सकते हैं। ठंड के मौसम में तरह-तरह की सब्जियां, फूल और भी की तरह के चीजें मिलती हैं।

लेकिन कई लोग ये सोचते हैं कि सर्दियों में कोई फैशन नहीं किया जा सकता। आप कपड़ों को लेकर कोई फैशन नहीं कर सकते क्योंकि ठंड के कपड़ों से आपके ड्रेस छुप जाते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है, आप ठंड में कई तरह के फैशन ट्रेंड को अपनाकर बिल्कुल स्टाइलिश दिख सकते हैं।

विंटर सीजन में बाजार में कई ट्रेंडी स्वेटर्स और जैकेट्स मिलते हैं जिससे आपका लुक बिल्कुल अलग दिखता है। इस मौसम में ज्यादातर लड़कियां वेस्टर्न ड्रेस जैसे जींस-टॉप, टी-शर्ट आदि पहनना काफी पसंद करती हैं क्योंकि इससे आपको ठंड भी कम लगती है और ये पहना आसान भी होता है।

लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि इस मौसम में आप अपने इंडियन ड्रेस को नजरअंदाज कर दें। अगर आप कपड़ों को स्मार्टली पहना चाहती हैं तो आप इंडियन ड्रेस जैसे कि साड़ी, सूट को भी ठंड के मौसम में आसानी से पहन सकती हैं और स्टाइलिश भी दिख सकती हैं।

हम आपको बता रहे हैं ठंड के मौसम में इंडियन ड्रेस पहने के कुछ आसान टिप्स....

ट्रेंच कोट

अगर आपको साड़ी पहना काफी पसंद है और आप सर्दियों में भी इसे पहनना चाहती हैं तो इसके ऊपर आप ट्रेंच कोट पहनें। यह न सिर्फ आपको ठंड से बचाएगा बल्कि आपको एक नया लुक भी देगा।

लेदर जैकेट

कुछ लड़कियां अपने लुक के साथ कई तरह के एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं। ऐसी लड़कियां लेदर जैकेट को अपने वार्डरोब में जरूर शामिल करें। आप इंडियन आउटफिट के साथ लेदर बाइक जैकेट को जरूर शामिल करें इससे आपका लुक दूसरों से बिल्कुल अलग दिखेगा।

स्वेटर ब्लाउज

कुछ महिलाओं को एक के ऊपर एक कपड़ें पहना अधिक पसंद नहीं होता है। ऐसे में अगर आप साड़ी पहन रही हैं तो अपने ब्लाउज को स्वेटर ब्लाउज से बदल दीजिए। आप अपने पसंदीदा कार्डिगन या स्वेटर को बतौर ब्लाउज पहन सकती हैं। इस ड्रेस आइडिया को आप आसानी से कैरी भी कर सकती हैं।

जैकेट स्टाइल अनारकली

ठंड के मौसम में इंडियन वियर पहनने के लिए आपको अपने स्टाइल में थोड़ा सा बदलाव करना होता है। अगर आप किसी पार्टी में जा रही हैं तो सिंपल अनारकली पहनने के बजाय लॉन्ग जैकेट स्टाइल की अनारकली पहनें। आप इसके साथ भारी और खूबसूरत गहने भी पहन सकती हैं।

शॉल

सर्दी के मौसम में सबसे आसान कपड़ें पहनने में शॉल लगता है। लेकिन अगर आप इसे थोड़े अलग स्टाइल में लेंगी तो ये आपको बिल्कुल अलग और स्टाइलिश लुक देगा। अगर आप सूट या लहंगा पहन रही हैं उसके साथ शॉल को दुपट्टे की तरह कैरी करें। आपको बाजार में कई तरह के कढ़ाई वाले और सीक्वेंस वर्क में शॉल मिल जाएंगी जो आपके आउटफिट को बिल्कुल अलग लुक देंगी।

Web Title: Fashion Tips for Winter season: follow these tips in winter wear Indian outfits in a stylish way

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे