Coronavirus के डर से नहीं जा पा रही हैं पार्लर तो घर बैठे आसानी से करें फेस क्लीनअप, निखर जाएगा चेहरा
By मेघना वर्मा | Updated: March 17, 2020 11:12 IST2020-03-17T11:12:45+5:302020-03-17T11:12:45+5:30
कोरोना वायरस से बचाव के लिए किसी भी सार्मवजनकि जगह पर जाने से लोग कतरा रहे हैं। इसकी वजह से महिलाएं अपने ब्यूटी रूटीन को लेकर ज्यादा परेशान हैं।

Coronavirus के डर से नहीं जा पा रही हैं पार्लर तो घर बैठे आसानी से करें फेस क्लीनअप, निखर जाएगा चेहरा
पूरे देश में इस समय कोरोना वायरस का डर फैला है। ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला सामना आया है। लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और केरल में सोमवार को संक्रमण का एक-एक नया मामला सामने आने के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 129 पहुंच गई है।
कोरोना वायरस की वजह से ना सिर्फ लोगों की आम जिदंगी प्रभावित हुई है बल्कि कई लोगों के रूटीन में भी बदलाव साफ देखा गया है। बचाव के उपाय करना बहुत जरूरी है। किसी भी सार्वजनिक जगह पर जाने में लोग कतरा रहे हैं। ऐसे में अपने ब्यूटी रूटीन को भी लोग पूरा नहीं कर पा रहे।
खासकर महिलाएं अपने ब्यूटी रूटीन को लेकर ज्यादा परेशान हैं। ऐसे में आप घर बैठे कुछ आसान तरीकों से इसका हल निकाल सकती हैं। आइए आपको बताते है घर बैठे किस तरह आप होम मेड क्लीन अप खुद ही कर सकती हैं वो भी बड़ी आसानी के साथ-
1. करें मेकअप रिमूव
सबसे पहले एक कॉटन पैड लें। इसमें मेकअप रिमूवर लगाएं। इससे अपने चेहरे पर हल्के हाथों से रब करें और सारे मेकअप को निकाल दें।
2. क्लींजर करें
अब अपना रेग्युलर क्लींजर यूज करके आप अपने फेस को साफ करें। बस ध्यान रखें आपके क्लेंजर में मॉइश्चराइजर भी होना चाहिए। इससे आपकी स्किन ड्राई नहीं होगी और आपके चेहरे को नया लुक मिलेगा।
3. लें स्टीम
हीट या स्टीम आपके स्किन के लिए फायदेमंद होता है। इससे आपके पोर्स खुलते हैं और बैक्टीरिया बाहर निकल जाते हैं। क्लींजर के बाद आपको अपने फेस को स्टीम देना हैं। आप फेस स्टीमर का उपयोग कर सकते हैं या एक बड़े भगोने में पानी गर्म करके भी इसे यूज कर सकते हैं। इसके बाद गर्म पानी को रखकर एक मोटे टावल से अपना चेहरा उसके पास ले जाकर ऊपर से ढक लें। सारी स्टीम को अपने चेहरे पर आने दें। ध्यान दें स्टीम ज्यादा ठंडा या ज्यादा गर्म ना हो।
4. ब्लैकहेड्स रिमूव करें
ब्लैक हेड रिमूविंग टूल से सारे ब्लैग हेड्स को निकालें। नाक पर, गालों पर माथे पर से ब्लैक हेट को निकालें। ध्यान रें टूल को तुरंत इस्तेमाल करें वरना पोर्स टाइट हो जाएगा।
5. फेसपैक लगाएं
इसके बाद बेसन और हल्दी से बना फेस मास्क आपकी स्किन पर और भी निखार ला देगा। इसके लिए बेसन, हल्दी और दूध के मिक्सचर को चेहरे पर लगाएं और जब ये सूख जाए तो इसे धो लें।
इस सारे प्रोसेस के बाद अपने चेहेर को मॉइस्चराइज जरूर करें। इससे आपकी झुर्रियां कम हो जाएंगी। साथ ही आपका फेस क्लीन हो जाएगा।


