लाइव न्यूज़ :

हफ्ते के 7 दिन इन 7 तरीकों से चेहरे पर लगाएं पपीता, मिलेंगे ये 7 फायदे

By गुलनीत कौर | Updated: September 24, 2018 11:56 IST

पपीता में फ्लावनोइड नामक एक पदार्थ होता है जिससे त्वचा सॉफ्ट और सिल्की बनती है

Open in App

स्वास्थ्य के लिए पपीता कितना फायदेमंद है, यह सभी जानते हैं। इसमें मौजूद विटामिन, मिनरल्स और अन्य पौश्तिल तत्व इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं, पाचन शक्ति प्रदान करते हैं, कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करते हैं और वजन कम करने में भी मदद करते हैं। लेकिन सेहत के अलावा पापीता के गुण सुंदरता भी प्रदान करते हैं। हम यहां आपको पपीता के 7 ऐसे प्रयोग बताने जा रहे हैं जिन्हें आप सप्ताह के सातों दिन लगातार ट्राई करें। 8वें दिन आपको गोरा, बेदाग और सुंदर चेहरा मिलेगा।

पहला दिन: चेहरे पर लगाएं पपीता

फ्रेश पपीता लेकर उसे टुकड़ों में काट लें और फिर चम्मच की मदद से अच्छी तरह मैश कर लें। अब इसे चेहरे पर लगा लें। सूखने पर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।

दूसरा दिन: पपीता जूस

पपीता को ग्राइंडर में ब्लेंड कर लें। इसके बाद जो जूस निकलेगा उसे सीधा चेहरे पर लगा लें। यह जूस पतला होने की वजह से 10 से 15 मिनट में ही सूख जाएगा। सूखने पर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

यह भी पढ़ें: चेहरे पर आइस क्यूब (बर्फ) लगाने के 10 फायदे, जानें और पाएं दमकती त्वचा

तीसरा दिन: पपीता और नींबू

पपीता मैश करके या फिर उसके जूस में थोड़ा नींबू का रस मिलाकर, इसे चेहरे पर लगाएं। सूखने तक का इन्तजार करें और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

चौथा दिन: पपीता, नींबू, शहद

अगर आपको गोर निखार के साथ सॉफ्ट त्वचा भी चाहिए तो एक बाउल में फ्रेश पपीता मैश करें, उसमें नींबू का रस और एक चम्मच शहद मिलाएं। अब इसे चेहरे पर लगाएं और पैक सूखने पर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।

पांचवा दिन: दोबारा वही पैक लगाएं

4 दिन के बाद आपको पांचवें दिन वही पैक दोबारा लगाना है। ताकि चेहरे को पूरा पोषण मिल सके। क्योंकि पपीता, नींबू, शहद का फेस पैक ना केवल त्वचा को मुलायम बनाता है, साथ ही मुंहासों से भी छुटकारा दिलाता है। 

छठा दिन: पपीता में शहद या संतरा

अगर आपको स्किन ड्राई है तो छठे दिन पपीता में शहद मिलाकर ही लगाएं। लेकिन अगर ऑयली स्किन है तो पपीता में संतरे का पाउडर डालकर लगाएं। ये दोनों ही फेस पैक चेहरे की त्वचा को मुलायम बनायेंगे और नेचुरल ग्लो भी प्रदान करेंगे।

सातवां दिन: पपीता और जल्दी

हल्दी में कई तरह के एंटी-सेप्टिक गुण होते हैं। ये चेहरे के दाग-धब्बों को लाइट करती है और साथ ही इंस्टेंट ग्लो भी दिलाती है। सप्ताह के आखिर में पपीता में हल्दी मिलाकर लगाएं। इससे सप्ताह खत्म होने तक आपको नेचुरल ग्लो मिलेगा।

यह भी पढ़ें: ड्राई स्किन वाले दिन और रात करें ये काम, 10 दिन में त्वचा हो जाएगी सॉफ्ट

7 दिनों तक पपीता लगाने से आपके चेहरे में ये बदलाव आएंगे:

1. चेहरे के मुंहासे कम होंगे या पूरी तरह से हट भी सकते हैं2. चेहरे को सभी पोषक तत्व मिलेगन, जिससे चेहरे की स्किन मुलायम बनेगी और शाइन भी करेगी3. पपीता में फ्लावनोइड नामक एक पदार्थ होता है जिससे त्वचा सॉफ्ट और सिल्की बनती है4. पपीता में मौजूद बीएचए (बीटा हाईड्रोक्स एसिड) त्वचा की ऊपरी परत पर मौजूद मृत कोशिकाओं को निकालता है और नीचे से नई त्वचा को बाहर लाता है5. पपीता में नींबू मिलाकर लगाने से स्किन का कलर लाइट होता है6. पपीता और शहद त्वचा को सॉफ्ट बनाता है7. सात दिनों तक सिर्फ पपीता भी लगाएं, उसमें कुछ ना मिलाएं, तब भी त्वचा सॉफ्ट बनेगी और नेचुरल ग्लो आयेगा

टॅग्स :स्किन केयरब्यूटी टिप्सघरेलू नुस्खे
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यरोजाना सनस्क्रीन लगाने से विटामिन D की कमी का खतरा, अध्ययन...

स्वास्थ्यVIDEO: अगर पैकेजिंग पर ये दो शब्द दिखें तो तुरंत फेंक दें अपनी लिपस्टिक, सर्जन के अनुसार भूल से भी न खरीदें

स्वास्थ्यलिवर को स्वस्थ रखने के लिए 10 घरेलू नुस्खे और आयुर्वेदिक उपाय

स्वास्थ्यसफेद दाग ठीक करने का घरेलू उपाय, अपनाएं ये 6 टिप्स, धीरे-धीरे दिखने लगेगा असर

स्वास्थ्यहड्डियों में कट कट की आवाज और जोड़ों के दर्द से मिलेगा आराम, खाएं कैल्शियम से भरपूर ये चीजें...

फ़ैशन – ब्यूटी अधिक खबरें

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: अभी तक डिसाइड नहीं कर पाए पत्नी के लिए तोहफा? यहां पढ़ें लास्ट मिनट गिफ्ट्स आइडिया

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: एथनिक पहनकर हो गई हैं बोर, तो इस करवा चौथ पहनें इंडो वेस्टर्न आउटफिट; लगेंगी कमाल

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth Mehndi Design 2025: करवा चौथ पर पैरों में लगाए सुंदर मेहंदी डिजाइन, बढ़ जाएगी पैरों की खूबसूरती

फ़ैशन – ब्यूटीKarva Chauth 2025: इन यूनिक चूड़ा सेट से बढ़ाए अपने कलाई की खूबसूरती, करवा चौथ के लिए ये लेटेस्ट डिजाइन

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: करवा चौथ के दिन दिखना चाहती हैं नई नवेली दुल्हन की तरह, ट्राई करें ये ट्रेंडी लहंगा डिजाइन