लाइव न्यूज़ :

सिर्फ बाल ही नहीं चमकाता शैम्पू, इन कामों को करने में भी है माहिर

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: September 17, 2018 09:52 IST

Amazing uses of shampoo in Daily Life: कभी आफिस के लिए तैयार होते वक्त ही आपको पता चलता है कि शेविंग क्रीम खत्म हो गई है तो घबराइए मत। एक कप में शैम्पू की दो बूंदें और कंडीशनर की तीन बूंदें मिला लें। इसे शेविंग क्रीम की तरह इस्तेमाल करें।

Open in App

आपको जानकर आश्चर्य होगा कि शैम्पू केवल हमारे बाल धोने में ही उपयोग नहीं होता वरन इसका बहुत से कामों में प्रयोग किया जा सकता है।

1. दाग-धब्बों के लिए:

कई बार कपड़ों में ऐसे दाग लग जाते हैं जो किसी भी डिटरजेंट या साबुन से साफ नहीं हो पाते। ऐसे दाग-धब्बों के लिए शैम्पू एक उत्तम उपाय है। कपड़े पर जहां भी दाग हों, उसको एक घंटे तक शैम्पू लगाकर रख दें और इसके पश्चात धो लें। आप पाएंगे कि दाग बिल्कुल गायब हो गए। खून के धब्बों को छुड़ाने के लिए डेंड्रफ कंट्रोल शैम्पू का प्रयोग कीजिए। दाग वाले स्थान पर शैम्पू लगाकर दिनभर के लिए रख दें। शाम को इन्हें धो दें। दाग-धब्बों का नामो-निशान नहीं रहेगा।

2. शेविंग क्रीम :

अगर आप घर पर ही शेव करते हैं और कभी आफिस के लिए तैयार होते वक्त ही आपको पता चलता है कि शेविंग क्रीम खत्म हो गई है तो घबराइए मत। एक कप में शैम्पू की दो बूंदें और कंडीशनर की तीन बूंदें मिला लें। इसे शेविंग क्रीम की तरह इस्तेमाल करें।

3. वस्त्रों हेतु:

गरम कपड़े धोने के लिए शैम्पू रूपी डिटरजेंट आप इस्तेमाल कर सकती हैं। एक बाल्टी में पानी भरकर उसमें आवश्यकतानुसार शैम्पू की बूंदें डालें तथा उसमें ऊनी वस्त्र डाल दें। धोने के पश्चात आप देखेंगी कि कपड़े एकदम साफ हो गए हैं। इसी तरह सिल्क व रेशमी साड़ियां भी शैम्पू में धोयी जा सकती हैं।

4. साफ-सफाई के लिए:

घर में साफ-सफाई के लिए भी शैम्पू का प्रयोग किया जा सकता है। पानी में थोड़ा सा शैम्पू व थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिला लें। इससे आप फर्श, टाइल्स, बाथ टब साफ कर सकती हैं। तांबे व कांसे के बर्तन भी इस घोल से चमक कर नए जैसे दिखने लगते हैं। सिंक, फाइबर के ग्लास की चीजें, ब्रश, कंघे, आर्टिफिशियल फ्लावर  आदि भी शैम्पू के घोल से साफ किए जा सकते हैं।

5. हाथ-पैरों की सफाई हेतु:

हाथों-पैरों की सफाई करने के लिए भी शैम्पू का इस्तेमाल किया जा सकता है। गुनगुने पानी के टब में शैम्पू मिलाकर उसमें  थोड़ी देर तक अपने हाथों-पैरों को डुबोकर रखिए। इससे उसमें जमी मैल तुरंत उतर जाएगी और वे सुंदर व नरम हो जाएंगे।

6. पालतू जानवरों को नहलाने हेतु:

आपके घर पर पालतू जानवर हैं तो आप उन्हें रोजाना नहलाते तो होंगे ही। इसके लिए शायद आप महंगे साबुन खरीदते होंगे लेकिन आप उन्हें किसी हर्बल शैम्पू से नहलाते हैं तो यह साबुन से बेहतर काम करेगा। इससे उनके बालों में अद्भुत चमक आएगी। ध्यान रहे जिस शैम्पू से आप उसे नहलाने जा रहे हैं वह शैम्पू कैमिकलयुक्त न हो क्योंकि कैमिकलयुक्त शैम्पू उनके बालों के लिए  नुकसानदेह साबित होगा।

- शैली माथुर

टॅग्स :ब्यूटी टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यVIDEO: अगर पैकेजिंग पर ये दो शब्द दिखें तो तुरंत फेंक दें अपनी लिपस्टिक, सर्जन के अनुसार भूल से भी न खरीदें

फ़ैशन – ब्यूटीब्लैक डायमंड का कमाल, चेहरे पर नहीं होने देगा जहरीले तत्वों का वार?

पूजा पाठEasy Mehndi Design: सुंदर और आसान मेहंदी डिजाइन का वीडियो, देखें लेटेस्ट तीज मेहंदी डिजाइन 2024

पूजा पाठHartalika Teej 2024: तीज पर लगाएं ये 5 मेहंदी डिजाइन, तारीफ करते थक जाएंगे वो...

स्वास्थ्यMonsoon Skin Care Tips: बारिश और चिपचिपी गर्मी में भी चमकेगा चेहरा, अपनाएं ये 5 टिप्स...

फ़ैशन – ब्यूटी अधिक खबरें

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: अभी तक डिसाइड नहीं कर पाए पत्नी के लिए तोहफा? यहां पढ़ें लास्ट मिनट गिफ्ट्स आइडिया

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: एथनिक पहनकर हो गई हैं बोर, तो इस करवा चौथ पहनें इंडो वेस्टर्न आउटफिट; लगेंगी कमाल

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth Mehndi Design 2025: करवा चौथ पर पैरों में लगाए सुंदर मेहंदी डिजाइन, बढ़ जाएगी पैरों की खूबसूरती

फ़ैशन – ब्यूटीKarva Chauth 2025: इन यूनिक चूड़ा सेट से बढ़ाए अपने कलाई की खूबसूरती, करवा चौथ के लिए ये लेटेस्ट डिजाइन

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: करवा चौथ के दिन दिखना चाहती हैं नई नवेली दुल्हन की तरह, ट्राई करें ये ट्रेंडी लहंगा डिजाइन