लाइव न्यूज़ :

स्किन और बालों पर इस तरह करें पेट्रोलियम जेली (वैसलीन) का इस्तेमाल, दिखें ब्यूटीफुल

By गुलनीत कौर | Updated: January 3, 2019 13:56 IST

कॉटन पैड पर पेट्रोलियम जेली लगाकर उसे आंखों के ऊपर लगाएं। थोड़ी देर बाद पोंन्छ लें। पूरा आई मेकअप अपने आप निकल जाएगा।

Open in App

वैसलीन एक ऐसी पेट्रोलियम जेली है जिसे हम बचपन से यूज करते आ रहे हैं। छोटे बच्चे से लेकर बड़े और बुजुर्ग तक इसे इस्तेमाल करते हैं। सर्दियों में इसका इस्तेमाल सबसे अधिक होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वैसलीनकेवल रूखी स्किन को ठीक करने के ही नहीं, अन्य चीजों में भी काम आता है। यहां हम आपको वैसलीन के 10 ऐसे उपयोग बताने जा रहे हैं जिसके बाद ये छोटी-सी आइटम आपके बहुत काम आने वाली है। 

1) जले-कटे पर लगाएं

चोट लग जाने या सर्जरी के बाद कुछ निशान हमेशा के लिए हमारी स्किन पर रह जाते हैं। ना तो ये जल्दी भरते हैं और ना ही स्किन से जाते हैं। मगर रोजाना इन निशानों पेट्रोलियम जेली लगाना फायदेमंद होता है। इससे ये निशान जल्दी भरते हैं।

2) बेस्ट मॉइस्चराइजर

पेट्रोलियम जेली होंठों, हाथ-पांव की स्किन, कोहनियों की रूखी त्वचा को मुलायम बनाने के काम आती है। सर्दियों में रोजाना इसका इस्तेमाल स्किन को सॉफ्ट बनाता है। 

3) एड़ियों पर लगाएं पेट्रोलियम जेली

फटी एड़ियों को अगर ठीक करना हो तो आप पेट्रोलियम जेली ला इस्तेमाल करें। इसके लिए पहले गर्म पानी में थोड़ा नमक डालकर उसमें अपने पांव डालें। 5 मिनट बाद पांव निकालें, तौलिये से साफ करें और फिर पेट्रोलियम जेली लगाएं। कुछ दिन ऐसा करने से एड़ियां वापस सॉफ्ट हो जाएंगी।

4) डायपर से होने वाले रैश ठीक करे

कई बार बच्चों की सेंसिटिव स्किन डायपर को सहन नहीं कर पाती है। जिससे उन्हें रैशेज हो जाते हैं। ऐसे में उनकी स्किन पर पेट्रोलियम जेली लगाएं। इससे रैशेज की खुजली भी कम हो जाएगी और ये जल्दी खत्म हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें: सर्दी में बेजान स्किन को नेचुरल ग्लो देगा हर्बल फेशियल, 5 आसान स्टेप्स में घर पर ही करें

5) आई मेकअप रिमूवर

कॉटन पैड पर पेट्रोलियम जेली लगाकर उसे आंखों के ऊपर लगाएं। थोड़ी देर बाद पोंन्छ लें। पूरा आई मेकअप अपने आप निकल जाएगा। लेकिन ऐसा करते समय ध्यान रहे कि आपको आंखें नहीं खोलनी है। ये पेट्रोलियम जेली आंखों के अन्दर ना जाने पाए।

6) स्प्लिट एंड्स हटाए

अगर थोड़े थोड़े दिनों बाद आपके बालों में स्प्लिट एंड्स बन जाते हैं और आप इसके चलते बार बार पार्लर जाकर हेयर कट लेने से परेशान हैं तो आपको बालों पर पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए अपने हाथों पर पेट्रोलियम जेली मॉल लें और बालों के एंड्स पर लगा लें। 15 से 20 मिनट बाद बाल धो लें। स्प्लिट एंड्स की परेशानी कम हो जाएगी।

7) स्किन को हेयर डाई से बचाए

बालों में डाई या हेयर कलर लगाते समय वह स्किन पर ना लगे, इसके लिए स्किन पर पहले से ही पेट्रोलियम जेली लगा लें। इसके बाद अगर हेयर कलर उतारकर स्किन पर आएगा भी तो वह अपना रंग नहीं छोड़ेगा। आपकी स्किन अनचाहे रंग से बच जाएगी।

टॅग्स :स्किन केयरहेयर केयरब्यूटी टिप्सघरेलू नुस्खे
Open in App

संबंधित खबरें

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: साड़ी या सूट..., हर आउटफिट्स पर परफेक्ट है ये हेयरस्टाइल, मिनटों में बनकर होगा तैयार

स्वास्थ्यरोजाना सनस्क्रीन लगाने से विटामिन D की कमी का खतरा, अध्ययन...

स्वास्थ्यVIDEO: अगर पैकेजिंग पर ये दो शब्द दिखें तो तुरंत फेंक दें अपनी लिपस्टिक, सर्जन के अनुसार भूल से भी न खरीदें

स्वास्थ्यलिवर को स्वस्थ रखने के लिए 10 घरेलू नुस्खे और आयुर्वेदिक उपाय

स्वास्थ्यसफेद दाग ठीक करने का घरेलू उपाय, अपनाएं ये 6 टिप्स, धीरे-धीरे दिखने लगेगा असर

फ़ैशन – ब्यूटी अधिक खबरें

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: अभी तक डिसाइड नहीं कर पाए पत्नी के लिए तोहफा? यहां पढ़ें लास्ट मिनट गिफ्ट्स आइडिया

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: एथनिक पहनकर हो गई हैं बोर, तो इस करवा चौथ पहनें इंडो वेस्टर्न आउटफिट; लगेंगी कमाल

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth Mehndi Design 2025: करवा चौथ पर पैरों में लगाए सुंदर मेहंदी डिजाइन, बढ़ जाएगी पैरों की खूबसूरती

फ़ैशन – ब्यूटीKarva Chauth 2025: इन यूनिक चूड़ा सेट से बढ़ाए अपने कलाई की खूबसूरती, करवा चौथ के लिए ये लेटेस्ट डिजाइन

फ़ैशन – ब्यूटीKarwa Chauth 2025: करवा चौथ के दिन दिखना चाहती हैं नई नवेली दुल्हन की तरह, ट्राई करें ये ट्रेंडी लहंगा डिजाइन