वैसलीन एक ऐसी पेट्रोलियम जेली है जिसे हम बचपन से यूज करते आ रहे हैं। छोटे बच्चे से लेकर बड़े और बुजुर्ग तक इसे इस्तेमाल करते हैं। सर्दियों में इसका इस्तेमाल सबसे अधिक होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वैसलीनकेवल रूखी स्किन को ठीक करने के ही नहीं, अन्य चीजों में भी काम आता है। यहां हम आपको वैसलीन के 10 ऐसे उपयोग बताने जा रहे हैं जिसके बाद ये छोटी-सी आइटम आपके बहुत काम आने वाली है।
1) जले-कटे पर लगाएं
चोट लग जाने या सर्जरी के बाद कुछ निशान हमेशा के लिए हमारी स्किन पर रह जाते हैं। ना तो ये जल्दी भरते हैं और ना ही स्किन से जाते हैं। मगर रोजाना इन निशानों पेट्रोलियम जेली लगाना फायदेमंद होता है। इससे ये निशान जल्दी भरते हैं।
2) बेस्ट मॉइस्चराइजर
पेट्रोलियम जेली होंठों, हाथ-पांव की स्किन, कोहनियों की रूखी त्वचा को मुलायम बनाने के काम आती है। सर्दियों में रोजाना इसका इस्तेमाल स्किन को सॉफ्ट बनाता है।
3) एड़ियों पर लगाएं पेट्रोलियम जेली
फटी एड़ियों को अगर ठीक करना हो तो आप पेट्रोलियम जेली ला इस्तेमाल करें। इसके लिए पहले गर्म पानी में थोड़ा नमक डालकर उसमें अपने पांव डालें। 5 मिनट बाद पांव निकालें, तौलिये से साफ करें और फिर पेट्रोलियम जेली लगाएं। कुछ दिन ऐसा करने से एड़ियां वापस सॉफ्ट हो जाएंगी।
4) डायपर से होने वाले रैश ठीक करे
कई बार बच्चों की सेंसिटिव स्किन डायपर को सहन नहीं कर पाती है। जिससे उन्हें रैशेज हो जाते हैं। ऐसे में उनकी स्किन पर पेट्रोलियम जेली लगाएं। इससे रैशेज की खुजली भी कम हो जाएगी और ये जल्दी खत्म हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें: सर्दी में बेजान स्किन को नेचुरल ग्लो देगा हर्बल फेशियल, 5 आसान स्टेप्स में घर पर ही करें
5) आई मेकअप रिमूवर
कॉटन पैड पर पेट्रोलियम जेली लगाकर उसे आंखों के ऊपर लगाएं। थोड़ी देर बाद पोंन्छ लें। पूरा आई मेकअप अपने आप निकल जाएगा। लेकिन ऐसा करते समय ध्यान रहे कि आपको आंखें नहीं खोलनी है। ये पेट्रोलियम जेली आंखों के अन्दर ना जाने पाए।
6) स्प्लिट एंड्स हटाए
अगर थोड़े थोड़े दिनों बाद आपके बालों में स्प्लिट एंड्स बन जाते हैं और आप इसके चलते बार बार पार्लर जाकर हेयर कट लेने से परेशान हैं तो आपको बालों पर पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए अपने हाथों पर पेट्रोलियम जेली मॉल लें और बालों के एंड्स पर लगा लें। 15 से 20 मिनट बाद बाल धो लें। स्प्लिट एंड्स की परेशानी कम हो जाएगी।
7) स्किन को हेयर डाई से बचाए
बालों में डाई या हेयर कलर लगाते समय वह स्किन पर ना लगे, इसके लिए स्किन पर पहले से ही पेट्रोलियम जेली लगा लें। इसके बाद अगर हेयर कलर उतारकर स्किन पर आएगा भी तो वह अपना रंग नहीं छोड़ेगा। आपकी स्किन अनचाहे रंग से बच जाएगी।