UPTET Exam Pattern 2019: 1 नवंबर से यूपीटीईटी के लिए शुरू होंगे आवेदन, जानें एग्जाम पैटर्न 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 26, 2019 10:53 AM2019-10-26T10:53:21+5:302019-10-26T10:53:21+5:30

uptet exam pattern 2019 latest updates: यूपीटेट की एग्जाम में बैठने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यह आवेदन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाकर कर सकते हैं।

uptet 2019 notification latest updates uttar pradesh tet exam dates details exam pattern | UPTET Exam Pattern 2019: 1 नवंबर से यूपीटीईटी के लिए शुरू होंगे आवेदन, जानें एग्जाम पैटर्न 

uptet 2019 notification latest updates uttar pradesh tet exam dates details exam pattern

Highlightsयूपीटेट के लिए उम्मीदवारों को इस बार 100 रुपये अधिक आवेदन शुल्क देना पड़ेगा। सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रुपये है जबकि SC-ST वर्ग के लिए 500 रुपये का शुल्क देना होगा।

उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू हो जाएंगी। यूपीटीईटी की परीक्षा 22 दिसंबर 2019 को आयोजित होगी। बता दें कि विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर 31 दिसंबर 2019 को विस्तृत नोटिफिकेशन जारी होगा। यहां जानें यूपीटीईटी परीक्षा से जुड़ी जानकारी जैसे UPTET एग्जाम डेट और पेपर 1 व पेपर 2 का यूपीटेट परीक्षा पैटर्न...  

यूपीटीईटी की एग्जाम में बैठने के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यह आवेदन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाकर कर सकते हैं। वहीं, इस बार विभाग ने यूपीटीईटी आवेदन शुल्क बढ़ा दी है।

यूपीटेट परीक्षा पैटर्न (UPTET Exam Pattern)

UPTET 2019: पेपर 1 परीक्षा पैटर्न 

यूपीटीईटी पेपर 1 कक्षा 1 से 5 तक पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए आयोजित किया जाता है। यूपीटेट पेपर 1 एग्जाम कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे जो कुल 150 अंकों में होगा। पेपर 1 का एग्जाम का समय 2:30 तक होगा। इसमें चाइल्ड डेवलपमेंट से 30 अंक, लैंग्वेज (हिंदी) से 30 अंक, लैंग्वेज-2 (इंग्लिश, उर्दू, संस्कृत) से 30 अंक, गणित से 30 अंक और इनवार्मेंटल स्टडीज से 30 अंक का होगा। प्रत्येक विषय में 30 नंबर भी निर्धारित है। 

UPTET 2019: पेपर 2 परीक्षा पैटर्न 

यूपीटीईटी पेपर 2 कक्षा 6 से 8 तक पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए आयोजित किया जाता है। यूपीटेट पेपर 2 में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो 150 अंको का होगा। कुल 2:30 घंटे का पेपर होगा। इसमें चाइल्ड डेवलपमेंट से 30 प्रश्न, भाषा (हिंदी) से 30 प्रश्न, भाषा 2 (इंग्लिश, उर्दू, संस्कृत) से 30 प्रश्न और मैथ/विज्ञान या सोशल साइंस से 60 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्यके विषय के 30 अंक निर्धारति है जबकि मैथ/विज्ञान या सोशल साइंस में 60 अंक निर्धारित है। 

यूपीटेट आवेदन की बड़ी बातें 

बता दें कि उम्मीदवारों को इस बार 100 रुपये अधिक आवेदन शुल्क देना पड़ेगा।  सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रुपये है जबकि SC-ST वर्ग के लिए 500 रुपये का शुल्क देना होगा। इससे पहले  पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये और एससी-एसटी वर्ग के आवेदकों से 300 रुपये फीस ली गई थी।

यूपी टीईटी 2019 की महत्वपूर्ण तिथियां

यूपीटीईटी नोटिफिकेशन की तारीख (UPTET 2019 Notification)- 31 अक्टूबर 2019
रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख (UPTET 2019 Registration)- 1 नवंबर
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख (UPTET 2019 Registration Process Ends)- 20 नवंबर 2019
आवेदन शुल्क की आखिरी तारीख (UPTET 2019 Fee Payment Ends)- 21 नवंबर 2019 
एडमिट कार्ड की तारीख - 12 दिसंबर 2019 
यूपीटीईटी एग्जाम की तारीख- 22 दिसंबर 2019

बता दें कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षण पदों के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए UPTET राज्य स्तरीय परीक्षाएं आयोजित करता है। योग्य शिक्षक कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाने में सक्षम होंगे।

मालूम हो कि जून 2018 में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने बीएड को प्राथमिक स्तर की कक्षाओं में पढ़ाने के लिए मान्य किया था। उसके बाद से आवेदकों की संख्या में इजाफा हुआ है। 18 नवंबर 2018 को आयोजित टीईटी के लिए तकरीबन 22 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था।

Web Title: uptet 2019 notification latest updates uttar pradesh tet exam dates details exam pattern

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे