लाइव न्यूज़ :

UPSC Result 2019: पेट्रोल पंप पर काम करते हैं पिता, बेटा बना IAS, 26वें स्थान पर चयन

By मुकेश मिश्रा | Updated: August 4, 2020 18:01 IST

मध्य प्रदेश में पहली रैंक लगी है. वह मेहनत कर आइएएस बनने का सपना पूरा किया. जो 2018 की परीक्षा में वे चूक गए थें. तब इनकी 93वीं  रैंक आई थी. फिलहाल वे इनकम टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर के तौर पर अपनी सेवाएं भारत सरकार को दे रहे है.

Open in App
ठळक मुद्देपिता के इस पुत्र ने यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम- 2019 के घोषित फाइनल रिजल्ट में  26 वीं रैंक हासिल कर प्रदेश में टॉपर बनें. देवी अहिल्या बाई विश्वविद्यालय से बीकॉम करने के बाद प्रदीप ने आइएएस बनने का सपना देखा था. दोस्तों और रिश्तेदारों की शादी तक में नहीं गए. लक्ष्य सिर्फ आईएएस बनने का था. 2018 में उन्होनें सिविल सर्विसेस का एक्जाम दिया.

इंदौरः प्रतिभा किसी  सुविधा की मोहताज नहीं होती यह कहावत इन्दौर के एक होनहार युवा प्रदीप सिंह ने कर दिया. पेट्रोल पम्प  में छोटी से नौकरी करने वाले पिता के इस पुत्र ने यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम- 2019 के घोषित फाइनल रिजल्ट में  26 वीं रैंक हासिल कर प्रदेश में टॉपर बनें.

मध्य प्रदेश में पहली रैंक लगी है. वह मेहनत कर आइएएस बनने का सपना पूरा किया. जो 2018 की परीक्षा में वे चूक गए थें. तब इनकी 93वीं  रैंक आई थी. फिलहाल वे इनकम टैक्स असिस्टेंट कमिश्नर के तौर पर अपनी सेवाएं भारत सरकार को दे रहे है.

लसूडिया क्षेत्र के इंडस सेटेलाइट में रहने वाले प्रदीप सिंह के पिता मनोज सिंह ने शहर के एक पेट्रोल पम्प में कर्मचारी के रूप में नौकरी करते थे. कुछ समय पहले ही पिता ने अपनी नौकरी छोड़ी  है. देवी अहिल्या बाई विश्वविद्यालय से बीकॉम करने के बाद प्रदीप ने आइएएस बनने का सपना देखा था.

इसके लिए उन्होंने कड़ी  मेहनत की और 16-16 घंटे पढाई करी.प्रदीप बताते है कि इसके लिए उन्होंने अपने शौक तक त्याग दिया. यह तक अपने दोस्तों और रिश्तेदारों की शादी तक में नहीं गए. लक्ष्य सिर्फ आईएएस बनने का था. 2018 में उन्होनें सिविल सर्विसेस का एक्जाम दिया.

उस समय उनकी ऑल इंडिया रैंकिंग 93 आई. उनका चयन आइआरएस में हुआ और वे इंकम टैक्स में असिस्टेंट कमिश्नर बनें. लेकिन वे अपनी इस सफलता से खुश नहीं थे. मन में यह बात खटकती थी कि वे आयएएस बनने से चूक गए. प्रदीप ने हार नहीं मानी. एक बार फिर उन्होनें सिविल सर्विसेस एक्जाम देने की ठानी.

नौकरी के साथ साथ उन्होनें पढ़ाई जारी रखी. जब भी समय मिलता वे तैयारी वे अपनी तैयारी में जुट जाते. वे बताते है कि रात में जाग कर वे अपनी तैयारी करते. सिर्फ कुछ घंटों की ही नींद लेते. उनकी मेहनत रंग लायी. मंगलवार को सिविल सर्विसेस एग्जाम-2019 का रिजल्ट घोषित किया तो उसमें प्रदीप सिंह ने ऑल इंडिया रैंक में 26 वीं रैंक हासिल कर प्रदेश में टॉपर रहें.

प्रदीप बताते है कि 2018 में चूकने के बाद वे तनाव में थें. अब वह तनाव खत्म हुआ. उनका पिता ने जो मेहनत की आज वह मेहनत ने अपना रंग दिखाया है.पिता के मेहनत देखकर ही वे आयएएस बनने के लिए प्रेरित हुए. छोटे से परिवार में प्रदीप के अलावा एक भाई सन्दीप सिंह, पिता मनोज सिंह और माता अनिता सिंह है.

टॅग्स :संघ लोक सेवा आयोगमध्य प्रदेशइंदौर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की गतिविधियां आम आदमी के जीवन स्तर में सुधार लाने में देती हैं महत्वपूर्ण योगदान, मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतसरदार सरोवर विस्थापितों की जमीन पर हाईकोर्ट की सख्ती, रजिस्ट्री के आदेश से सरकार पर 500 करोड़ से ज्यादा का बोझ

भारतकानून की पकड़ से बच नहीं सकेगा कोई भी अपराधी, सीएम मोहन यादव बोले-कानून सबके लिए

भारतदिवंगत निरीक्षक स्व. शर्मा के परिजन को 1 करोड़ रुपये?, अंकित शर्मा को उप निरीक्षक के पद पर अनुकंपा नियुक्ति

भारतमाताजी के अंतिम क्षणों में भी लोकतंत्र को चुना नीलू ने, अद्भुत उदाहरण पेश किया

पाठशाला अधिक खबरें

पाठशालास्प्रिंगर नेचर ने ICSSR, दिल्ली में 'इंडिया रिसर्च टूर' के तीसरे संस्करण को दिखाई हरी झंडी

पाठशालापढ़ाई पर है पूरा ज़ोर, नहीं रहेगा बच्चा कमजोर

पाठशालासत्यार्थी समर स्कूल: 11 देशों के प्रतिभागियों ने किया दिल्ली और राजस्थान आश्रम का दौरा

पाठशालाJEE Advanced: मन में है विश्वास हम होंगे कामयाब?, लगन और जुनून तो मंज़िल मुश्किल नहीं

पाठशालारूस-यूक्रेन के डर के बीच किर्गिस्तान में मेडिकल पढ़ाई को मिल रहा नया ठिकाना