UPTET 2019: आज जारी हो सकता है यूपीटीईटी का नोटिफिकेशन, 100 रुपये अधिक देना पड़ेगा आवेदन शुल्क

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 10, 2019 08:03 AM2019-10-10T08:03:37+5:302019-10-10T08:03:37+5:30

TET notification Update news: उम्मीदवार यूपी टीईटी की नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यार्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। वहीं, इस बार विभाग ने यूपीटीईटी आवेदन शुल्क बढ़ा दी है।

UP TET 2019: TET notification Update news hindi can be released today, application fee increase of Rs 100 | UPTET 2019: आज जारी हो सकता है यूपीटीईटी का नोटिफिकेशन, 100 रुपये अधिक देना पड़ेगा आवेदन शुल्क

UPTET 2019: आज जारी हो सकता है यूपीटीईटी का नोटिफिकेशन, 100 रुपये अधिक देना पड़ेगा आवेदन शुल्क

Highlightsउम्मीदवारों को इस बार 100 रुपये अधिक आवेदन शुल्क देना पड़ेगा। इससे पहले  पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये और एससी-एसटी वर्ग के आवेदकों से 300 रुपये फीस ली गई थी।

शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) 2019 एग्जाम के लिए बोर्ड जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करेगा। हालांकि UP TET के नोटिफिकेशन को लेकर विभाग की तरफ से कोई आधिकारिक सूचना नहीं जारी हुई है। उम्मीदवार यूपी टीईटी की नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यार्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। वहीं, इस बार विभाग ने यूपीटीईटी आवेदन शुल्क बढ़ा दी है।

इससे पहले यूपी एग्जाम अथॉरिटी के सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया था कि़ बोर्ड यूपी टीईटी 2019 (UP TET Notifiaction 2019 ) दशहरे के बाद एग्जाम नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूपीटीईटी का नोटिफिकेशन जारी आज जारी हो सकता है। इसलिए उम्मीदवार समय-समय पर विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर upbasiceduboard.gov.in विजिट करते रहें। 

बढ़ाया गया आवेदन शुल्क

बता दें कि इस बार यूपीटीईटी 2019 के लिए आवेदन शुल्क बढ़ा दी गयी है। उम्मीदवारों को इस बार 100 रुपये अधिक आवेदन शुल्क देना पड़ेगा।  सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रुपये है जबकि SC-ST वर्ग के लिए 500 रुपये का शुल्क देना होगा। इससे पहले  पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये और एससी-एसटी वर्ग के आवेदकों से 300 रुपये फीस ली गई थी।

बता दें कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षण पदों के लिए उम्मीदवारों के चयन के लिए UPTET राज्य स्तरीय परीक्षाएं आयोजित करता है। योग्य शिक्षक कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाने में सक्षम होंगे।

मालूम हो कि जून 2018 में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने बीएड को प्राथमिक स्तर की कक्षाओं में पढ़ाने के लिए मान्य किया था। उसके बाद से आवेदकों की संख्या में इजाफा हुआ है। 18 नवंबर 2018 को आयोजित टीईटी के लिए तकरीबन 22 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया था।

Web Title: UP TET 2019: TET notification Update news hindi can be released today, application fee increase of Rs 100

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे