UP Polytechnic Result declared 2019: jeecup.nic.in पर जारी हुआ जेईईसीयूपी का परिणाम, यूं करें चेक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 20, 2019 02:49 PM2019-06-20T14:49:28+5:302019-06-20T15:47:35+5:30

UP Polytechnic Result declared 2019: jeecup.nic.in: यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा 2019 पास करने के बाद आवेदकों को यूपी के विभिन्न टेक्निकल संस्थानों के डिप्लोमा कोर्सेस में दाखिला मिलेगा।

UP Polytechnic Result 2019 online live update JEECUP Result to be declared soon at jeecup.nic.in | UP Polytechnic Result declared 2019: jeecup.nic.in पर जारी हुआ जेईईसीयूपी का परिणाम, यूं करें चेक

UP Polytechnic Result declared 2019: jeecup.nic.in पर जारी हुआ जेईईसीयूपी का परिणाम, यूं करें चेक

JEECUP Result to be declared soon : ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन यूपी (JEECUP) पॉलिटेक्निक का रिजल्ट जारी हो गया। यह रिजल्ट छात्र अपना रिजल्ट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन  काउंसिल की ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

बता दें कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा 26 मई को 3 बजे से 5 बजे तक आयोजित हुई थी। इससे पहले जेईईसीयूपी ने 15 जून को आसंर की जारी किया । यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा 2019 पास करने के बाद आवेदकों को यूपी के विभिन्न टेक्निकल संस्थानों के डिप्लोमा कोर्सेस में दाखिला मिलेगा। 

इन स्टेप्स में देखें यूपी पॉलिटेक्निक (UP Polytechnic Result 2019) का रिजल्ट

1. अभ्यार्थी सबसे पहले यूपी पॉलिटेक्निक की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.nic.in पर जाएं।
2. यहां होमपेज पर दिए लिंक (UP Polytechnic Result 2019) पर क्लिक करें।
3. यहां अभ्यार्थी पूछी गई जानकारियां दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
4. कुछ देर बाद आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा। 
5. इसे सेव कर भविष्य के लिए प्रिंट आउट करा लें। 

संयुक्त प्रवेश परीक्षा 931 केंद्रों पर हुई थी और इसमें 4,36,715 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। लखनऊ में अभ्यर्थियों की संख्या 17,453 थी।

English summary :
JEECUP Result to be declared soon: Joint Entrance Examination (JEECUP) is going to release the result of UP Polytechnic on Thursday. This registry will be issued at 3.30 pm.


Web Title: UP Polytechnic Result 2019 online live update JEECUP Result to be declared soon at jeecup.nic.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे