यूपी बोर्ड के हाई स्कूल और इंटर के नतीजों की उलटी गिनती शुरू हो गई है. ऐसा कहा जा रहा है कि इस सप्ताह रिजल्ट के नतीजे की तारीख का निर्धारण कर लिया जायेगा. अगले सप्ताह 22 से 25 अप्रैल के बीच रिजल्ट जारी किया जा सकता है. परीक्षार्थी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर चेक की जा सकती है.
पिछले साल बोर्ड के नतीजे 29 अप्रैल 2018 घोषित किए गए थे. जिसमें हाई स्कूल के 75.16 फीसदी और इंटर के 72.43 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल हुए थे.
यूपी बोर्ड ने फेल होने वाले छात्र-छात्राओं के प्रतिशत को कम करने के लिए ग्रेस मार्क्स का चलन शुरू किया था. हाईस्कूल में 18 और इंटर में 20 नंबर का ग्रेस मार्क्स सभी विषयों को मिला कर दिया जाता है. इसके कारण माइनर नंबरों से फेल हो जाने वाले छात्रों को इससे पास होने में सहूलियत मिला जाती है.
सिर्फ दो विषयों में ग्रेस मार्क्स नहीं मिलने की बाध्यता के कारण छात्रों को बड़े स्तर पर राहत मिल जाती हैं.