UP Board 2020 Exam: यूपी बोर्ड ने किया बड़ा बदलाव, अब स्क्रूटनी के लिए होगा ऑनलाइन आवेदन; जानिए आवेदन करने का तरीका

By ज्ञानेश चौहान | Published: February 20, 2020 11:02 AM2020-02-20T11:02:27+5:302020-02-20T11:02:27+5:30

यूपी बोर्ड द्वारा किए गए इस बदलाव में अब 25 दिनों के अंदर स्क्रूटनी के लिए आवेदन करना होगा। पिछले साल तक रिजल्ट जारी होने के बाद 30 दिनों के अंदर आवेदन किए जाते थे।

UP Board 2020 Exam: UP Board made big changes, Now online application will be made for scrutiny; Know how to apply | UP Board 2020 Exam: यूपी बोर्ड ने किया बड़ा बदलाव, अब स्क्रूटनी के लिए होगा ऑनलाइन आवेदन; जानिए आवेदन करने का तरीका

UP Board 2020 Exam: यूपी बोर्ड ने किया बड़ा बदलाव, अब स्क्रूटनी के लिए होगा ऑनलाइन आवेदन; जानिए आवेदन करने का तरीका

Highlightsपरीक्षार्थियों द्वारा स्क्रूटनी के लिए किए गए आवेदनों का निराकरण करने के बाद बोर्ड द्वारा 15 जुलाई तक परिणाम घोषित किया जाएगा।यूपी बोर्ड द्वारा किए गए इस बदलाव में अब 25 दिनों के अंदर स्क्रूटनी के लिए आवेदन करना होगा।

उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 2020 की हाईस्कूल-इंटरमीडिएट परीक्षा बड़ा बदलाव किया है। ये बदलाव 56 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं के लिए है। बदलाव के अंतर्गत अब परीक्षार्थी स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इससे पहले ऑनलाइन की सुविधा नहीं थी। इस वजह से छात्रों को ऑफलाइन आवेदन करना पड़ता था।

यूपी बोर्ड द्वारा किए गए इस बदलाव में अब 25 दिनों के अंदर स्क्रूटनी के लिए आवेदन करना होगा। पिछले साल तक रिजल्ट जारी होने के बाद 30 दिनों के अंदर आवेदन किए जाते थे। परीक्षार्थियों द्वारा स्क्रूटनी के लिए किए गए आवेदनों का निराकरण करने के बाद बोर्ड द्वारा 15 जुलाई तक परिणाम घोषित किया जाएगा। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि छात्र-छात्राओं को आगे की पढ़ाई के समय परेशानी न उठानी पड़े।

इससे पहले छात्रों द्वारा स्क्रूटनी के लिए ऑफलाइन आवेदन करने के बाद इंटर स्क्रूटनी का रिजल्ट 31 जुलाई और हाईस्कूल का 15 जुलाई तक घोषित किया जाता था। स्क्रूटनी के लिए परीक्षार्थियों को संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 

Web Title: UP Board 2020 Exam: UP Board made big changes, Now online application will be made for scrutiny; Know how to apply

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे