UP Board 2020 Exam: नकल की टिप्स देने वाला स्कूल प्रबंधक गिरफ्तार, ये वीडियो हो रहा है वायरल

By ज्ञानेश चौहान | Published: February 20, 2020 02:10 PM2020-02-20T14:10:25+5:302020-03-18T15:34:17+5:30

करीब दो मिनट के वीडियो में कथित तौर पर कहा, ''कोई भी सवाल मत छोडिये। अगर आप सवाल का जवाब लिख रहे हैं तो सौ रूपये का नोट उत्तर पुस्तिका में रख दीजिए।"

UP board 2020 exam: School manager giving tips of cheating arrested, this video is going viral | UP Board 2020 Exam: नकल की टिप्स देने वाला स्कूल प्रबंधक गिरफ्तार, ये वीडियो हो रहा है वायरल

UP Board 2020 Exam: नकल की टिप्स देने वाला स्कूल प्रबंधक गिरफ्तार, ये वीडियो हो रहा है वायरल

Highlightsवीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर स्कूल प्रबंधक को जेल भेज दिया है।हरिवंश मेमोरियल इंटर कालेज के प्रबंधक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षा में शामिल हो रहे विद्यार्थियों को कथित तौर पर नकल करने की टिप्स देने वाले और नंबर हासिल करने के लिए उत्तर पुस्तिका के साथ सौ रूपये का नोट रखने की सलाह देने वाले एक स्कूल प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हरिवंश मेमोरियल इंटर कालेज के प्रबंधक प्रवीण मल्ल का उक्त वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें वह छात्रों को उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षाओं में नंबर हासिल करने के लिए नकल की टिप्स देते दिख रहे हैं। मल्ल का यह वीडियो एक छात्र ने चुपके से बना लिया और मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दिया।

वीडियो में मल्ल छात्रों को आश्वासन दे रहे हैं कि अगर उन्होंने उनके निर्देशों का पालन किया तो कोई भी फेल नहीं होगा। वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मल्ल को जेल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि वीडियो जनवरी का है।

वीडियो में मल्ल कथित तौर पर यह कहते नजर आ रहे हैं ‘‘आपको अनुशासन बनाये रखना चाहिए। अगर आपके पास कोई चिट मिलती है और आपको चांटा भी पड़ जाता है तो आप चुपचाप हाथ बांधकर खडे़ रहिये तथा एक और चांटे के लिए तैयार रहिये। बहस मत कीजिए और सीधे खडे़ रहिये क्योंकि अध्यापक आपको नुकसान पहुंचा सकता है।’’

मल्ल ने करीब दो मिनट के वीडियो में कथित तौर पर कहा, ''कोई भी सवाल मत छोडिये। अगर आप सवाल का जवाब लिख रहे हैं तो सौ रूपये का नोट उत्तर पुस्तिका में रख दीजिए। ऐसे में अध्यापक आंख बंद करके आपको नंबर दे देगा। अगर चार नंबर के प्रश्न का आपने गलत उत्तर भी दे दिया तो शिक्षक आपको तीन नंबर दे देगा। आपमें से कोई फेल नहीं होगा।’’

Web Title: UP board 2020 exam: School manager giving tips of cheating arrested, this video is going viral

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे