UK Board 10th 12th Result 2020: उत्तराखंड बोर्ड आज 11 बजे जारी करेगा रिजल्ट, छात्र uaresults.nic.in पर करें चेक

By रामदीप मिश्रा | Published: July 29, 2020 07:56 AM2020-07-29T07:56:26+5:302020-07-29T07:56:26+5:30

UK Board 10th 12th result 2020: बोर्ड की ओर से बताया गया है कि ubse.uk.gov.in वेबसाइट खराब चल रही है, जिसकी वजह से एनआईसी की वेबसाइट पर रिजल्ट जारी होगा। इस साल हाईस्कूल में 147588 और इंटर में 119216 परीक्षार्थी शामिल हुए।

UK Board 10th 12th result 2020: UBSE to announce result today at 11 am, check at uaresults.nic.in | UK Board 10th 12th Result 2020: उत्तराखंड बोर्ड आज 11 बजे जारी करेगा रिजल्ट, छात्र uaresults.nic.in पर करें चेक

यूके बोर्ड आज 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा। (फाइल फोटो)

Highlightsउत्तराखंड बोर्ड आज 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करने जा रहा है।छात्र अपना रिजल्ट uaresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं।

UK Board 10th 12th Result 2020: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Uttarakhand Board of School Education) आज 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। बोर्ड सुबह 11 बजे रिजल्ट जारी करेगा। जैसे-जैसे यूके बोर्ड के नतीजों का समय करीब आ रहा है वैसे-वैसेछात्रों की दिल की धड़कने बढ़ती जा रही हैं। इस बार रिजल्ट को बोर्ड की वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जारी नहीं किया जाएगा बल्कि uaresults.nic.in पर जारी किया जाएगा।

बोर्ड की ओर से बताया गया है कि ubse.uk.gov.in वेबसाइट खराब चल रही है, जिसकी वजह से एनआईसी की वेबसाइट पर रिजल्ट जारी होगा। इस साल हाईस्कूल में 147588 और इंटर में 119216 परीक्षार्थी शामिल हुए। कुल 2 लाख 66 हजार 804 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। परीक्षा का आयोजन करवाने के लिए 1324 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे और दो मार्च से परीक्षाएं शुरू हुईं थीं। 

कोरोना वायरस की वजह से लगाए गए देशव्यापी लॉकडाउन के चलते 21 मार्च को परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी थीं। इसके बाद शेष परीक्षाएं 22 से 25 जून तक आयोजित करवाई गईं। इसके बाद बोर्ड ने उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 10 जुलाई किया, जिसमें करीब छह हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। बता दें, पिछले वर्ष  यूके बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 30 मई को घोषित किया था। 10वीं का रिज्लट 76.43 फीसदी और 12वीं का रिजल्ट 80.13 फीसदी रहा था।

UK Board 10th 12th Result 2020: ऐसे करें यूके बोर्ड का रिजल्ट चेक
 
स्टेप 1-  छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uaresults.nic.in को लॉग इन करें।

स्टेप 2-  इसके बाद रिजल्ट (Result) के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3-  उसके बाद 10वीं और 12वीं कक्षा के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4- रोल नम्‍बर व जन्म तिथि व अन्य पूछी गईं जानकारी फिल करें।

स्टेप 5- सब्मिट का बटन दबाते ही आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

स्टेप 6 -छात्र चाहें तो अपना रिजल्ट सेव कर डाउनलोड कर सकते हैं।  

उत्तराखंड बोर्ड के बारे में 

उत्तराखंड पहले उत्तर प्रदेश का हिस्सा था। सन् 2001 में उत्तरांचल राज्य के गठन के बाद उत्तरांचल शिक्षा एंव परीक्षा परिषद की स्थापना हुई। इसका मुख्यालय रामनगर (नैनीताल) में हुई। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद्, उत्तराखण्ड सरकार के अधीन शिक्षा विभाग की एक संस्था है, जिसका कार्य राज्य के माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के लिए पाठ्यक्रम तैयार करना और हाई स्कूल एवं इण्टरमीडिएट स्तर की वार्षिक परिषदीय परीक्षाएं आयोजित कराना है। बोर्ड हर साल 1300 से अधिक परीक्षा केन्द्रों पर 300,000 से अधिक परीक्षार्थियों के लिए वार्षिक परीक्षाएं संपन्न कराती है।

Web Title: UK Board 10th 12th result 2020: UBSE to announce result today at 11 am, check at uaresults.nic.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे