TS SSC 2020 Admit Card 2020: तेलंगाना एसएससी मार्च 2020 परीक्षा का हॉल टिकट जारी, ये रहा direct link

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 12, 2020 10:52 AM2020-03-12T10:52:09+5:302020-03-12T10:53:49+5:30

TS SSC 2020 Admit Card 2020: 19 मार्च से शुरू हो रही एसएससी परीक्षा के लिए छात्र ऑनलाइन हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.

TS SSC 2020 hall ticket released online at bse.telangana.gov.in Admit Card 2020 re | TS SSC 2020 Admit Card 2020: तेलंगाना एसएससी मार्च 2020 परीक्षा का हॉल टिकट जारी, ये रहा direct link

तेलंगाना एसएससी परीक्षा 2020 (फाइल फोटो)

Highlightsतेलंगाना एसएससी परीक्षा 19 मार्च से शुरू होगी और 6 अप्रैल तक चलेंगी.तेलंगाना एसएससी परीक्षा का एक पेपर 2 घंटे 45 मिनट का होगा.

तेलंगाना डायरेक्टर ऑफ गवर्नमेंट एग्जामिनेशन ने 19 मार्च से 6 अप्रैल 2020 तक आयोजित की जाने वाली एसएससी परीक्षा के लिए हॉल टिकट जारी कर दिया है। तेलंगाना के जिन छात्रों ने SSC 2020 एग्जाम के फॉर्म भरा है, वे अपना हॉल टिकट बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट bse.telangana.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। हॉल टिकट के अलावा छात्र वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) भी डाउनलोड कर सकते हैं। 

तेलंगाना एसएससी परीक्षा 19 मार्च से शुरू होगी और 6 अप्रैल 2020 को खत्म होगी। परीक्षा का आयोजन हर दिन सुबह 9.30 से दोपहर 12.15 तक होगा। यानि एक पेपर 2 घंटे 45 मिनट का होगा। 

TS SSC March 2020 Hall Ticket: डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

तेलंगाना एसएससी मार्च 2020 परीक्षा के लिए हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने जिले का नाम, स्कूल का नाम, अपना नाम और जन्म तिथि भरनी होगी। छात्रों को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए हॉल टिकट अपने साथ ले जाना होगा।

ऐसे करें तेलंगाना एसएससी मार्च 2020 परीक्षा के लिए हॉल टिकट डाउनलोड

-तेलंगाना डायरेक्टर ऑफ गर्वमेंट एग्जामिनेशन की ऑफिशियल साइट पर जाए
-होम पेज में बायीं तरफ क्विक लिंक्स सेशन दिखेगा, इसमें जाकर हॉल टिकट डाउनलोड के लिंक पर क्लिक करें
-लिंक क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा, जिसमें 4 ऑप्शन दिखेंगे
-4 ऑप्शन में आप अपना स्ट्रील चुन लें, इसके बाद क्लिक करें
-क्लिक करने पर फिर एक नया पेज खुलेगा, जिसमें जिला, स्कूल, नाम, जन्मतिथि भरनी होगी
-इसके बाद आप डाउनलोड हॉल टिकट के लिंक पर क्लिक करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे 


तेलंगाना एसएससी की परीक्षा की तारीखें

19 मार्च-फर्स्ट लैंग्वेज पेपर-1
20 मार्च-फर्स्ट लैंग्वेज पेपर-2 
21 मार्च- सेकेंड लैंग्वेज
23 मार्च-अंग्रेजी पेपर-1
24 मार्च-अंग्रेजी पेपर 2
26 मार्च-गणित पेपर-1 
27 मार्च- गणित पेपर-2 
28 मार्च-साइंस पेपर-1
30 मार्च-जनरल साइंस पेपर-2 
31 मार्च - सोशल स्टडीज पेपर-1
1 अप्रैल- सोशल स्टडीज पेपर-2 
3 अप्रैल-संस्कृत व अरबिक की मुख्य भाषा का पेपर 2 
6 अप्रैल- वोकेशनल कोर्स की परीक्षाएं 

तेलंगाना बोर्ड ऑफिशियल लिंक

English summary :
Telangana Director of Government Examination has released the hall ticket for SSC exam to be held from 19 March to 6 April 2020. Students of Telangana who have filled the form of SSC 2020 exam can download their hall ticket from the official website of the board, bse.telangana.gov.in.


Web Title: TS SSC 2020 hall ticket released online at bse.telangana.gov.in Admit Card 2020 re

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे