TS Inter Result 2020: तेलंगाना बोर्ड के इंटरमीडिएट का रिजल्ट SMS और ऑनलाइन के जरिए करें चेक

By रामदीप मिश्रा | Published: June 18, 2020 09:11 AM2020-06-18T09:11:30+5:302020-06-18T09:11:30+5:30

TS Inter Result 2020: तेलंगाना बोर्ड का रिजल्ट शिक्षा मंत्री पी सबिता इंद्रा रेड्डी घोषित करेंगी। रिजल्ट जारी होने को लेकर बुधवार शाम पांच बजे बोर्ड की ओर से आधिकारिक घोषणा की गई। 

TS Inter exam Result 2020 to be declared today check offline | TS Inter Result 2020: तेलंगाना बोर्ड के इंटरमीडिएट का रिजल्ट SMS और ऑनलाइन के जरिए करें चेक

तेलंगाना बोर्ड आज जारी करेगा रिजल्ट। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsतेलंगाना बोर्ड आज इंटरमीडिएट के 1st और 2nd ईयर का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को अगर ऑनलाइन नतीजे देखने में परेशानी हो रही है तो वे SMS के जरिए भी देख सकते हैं। 

TS Inter Result 2020: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) आज इंटरमीडिएट के 1st और 2nd ईयर का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। बोर्ड शाम 3 बजे रिजल्ट घोषित करेगा। इस रिजल्ट लिए छात्र लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, तेलंगाना बोर्ड आज रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों को अगर ऑनलाइन नतीजे देखने में परेशानी हो रही है तो वे SMS के जरिए भी देख सकते हैं। 

एक अधिकारी का कहना है कि तेलंगाना बोर्ड का रिजल्ट शिक्षा मंत्री पी सबिता इंद्रा रेड्डी घोषित करेंगी। रिजल्ट जारी होने को लेकर बुधवार शाम पांच बजे बोर्ड की ओर से आधिकारिक घोषणा की गई। 

TS Inter Result 2020: 2nd ईयर के छात्र एसएमस से देखें रिजल्ट

स्टेप 1- छात्र सबसे पहले अपने मोबाइल में SMS बॉक्स खोलें।

स्टेप 2- उसके बाद TSGEN2 टाइप करें और स्पेस दे।

स्टेप 3- अब रोल नंबर अंकित करें।

स्टेप 4- इसके बाद 56263 पर सेंड कर दें।

स्टेप 5- कुछ ही देर में मैसेज के जरिए आपको रिजल्ट प्राप्त हो जाएगा। 

TS Inter Result 2020: 1st ईयर के छात्र एसएमस से देखें रिजल्ट

स्टेप 1- छात्र सबसे पहले अपने मोबाइल में SMS बॉक्स खोलें।

स्टेप 2- उसके बाद TSGEN1 टाइप करें और स्पेस दे।

स्टेप 3- अब रोल नंबर अंकित करें।

स्टेप 4- इसके बाद 56263 पर सेंड कर दें।

स्टेप 5- कुछ ही देर में मैसेज के जरिए आपको रिजल्ट प्राप्त हो जाएगा। 

TS Inter Result 2020: ऑनलाइन ऐसे करें रिजल्ट चेक 

स्टेप 1- स्टूडेंट सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबासइट bie.telangana.gov.in या पार्टनर वेबसाइट manabadi.com पर जाएं।

स्टेप 2- यहां TS Intermediate 1st & 2nd Year Result 2020 के लिंक पर क्लिक करें। 

स्टेप 3- इसके बाद छात्र अपना रोल नंबर, नाम और जन्मतिथि दर्ज करें। 

स्टेप 4- कुछ देर बाद होम पेज पर आपका रिजल्ट शो करेगा। 

स्टेप 5- यहां से रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें। 

TS Inter Result 2020: लॉकडाउन के चलते रिजल्ट में हुई देरी

इस बार इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा कोरोना वायरस की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के चलते प्रभावित हुई। इंटर परीक्षा 23 मार्च 2020 को समाप्त होना थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते इसे स्थगित करना पड़ा। इसके बाद 18 मई को भूगोल पेपर- II, आधुनिक भाषा- पेपर II के लिए परीक्षा आयोजित हुई, जिसके बाद अंतिम मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हुई। अब उत्तर पुस्तिकाओं की जांच पूरी होने के साथ, बोर्ड रिजल्ट घोषित करने की तैयारी में हैं।

तेलंगाना बोर्ड के बारे में (About Telangana Board)

तेलंगाना राज्य बोर्ड, यानी तेलंगाना बोर्ड हर साल दो उप-डिवीजनों में परीक्षाएं आयोजित करता है। पहला  तेलंगाना माध्यमिक शिक्षा बोर्ड बोर्ड तेलंगाना बोर्ड SSC की परीक्षा आयोजित करता है और तेलंगाना बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट शिक्षा इंटरमीडिएट (11वीं और 12 वीं ) की परीक्षाएं आयोजित करता है। तेलंगाना बोर्ड माध्यमिक शिक्षा (TBSE) का गठन 2014 में हुआ था। 

English summary :
Telangana State Board of Secondary Education (TSBIE) Exam Result 2020: TS Board will be declared by Education Minister P Sabita Indra Reddy. An official announcement was made by the board at 5 pm on Wednesday about the release of the result.


Web Title: TS Inter exam Result 2020 to be declared today check offline

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे