जारी हुए TNDTE Diploma 2018 के रिजल्ट, ऐसे कर सकते हैं इसे चेक

By मेघना वर्मा | Published: January 4, 2019 11:05 AM2019-01-04T11:05:58+5:302019-01-04T11:05:58+5:30

जिन अभ्यार्थियों ने भी इस एग्जान को क्लियर किया होगा उन्हें उनकी रैंक के हिसाब से पॉलिटेक्निक के कॉलेज दिए जाएंगे।

tndte diploma result 2018 tndte.gov.in tamilnadu department of technical education result announced | जारी हुए TNDTE Diploma 2018 के रिजल्ट, ऐसे कर सकते हैं इसे चेक

जारी हुए TNDTE Diploma 2018 के रिजल्ट, ऐसे कर सकते हैं इसे चेक

तमिलनाडू डिपार्टमेंट ऑप टेक्निकल एजुकेशन के डिप्लोमा के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वह अपने रिजल्ट इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकती है। उम्मीदवार TNDTE की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।

आपको बता दें ये रिजल्ट एक हफ्ते पहले ही जारी हो जाने वाले थे मगर किन्हीं कारणों से गुरुवार को रिजल्ट जारी किया गया। TNDTE की परिक्षाएं अक्टूबर 2018 में आयोजित की गई थीं। 

ऐसे निकाल सकते हैं अपना रिजल्ट

1. जिन उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट निकालना है वो सबसे पहले TNDTE की आधिकारिक वेबसाइट tndte.gov.in. पर जाएं। 
2. होमपेज पर लॉगिन करने के बाद 12.133.214.75/result_oct2018/ पर क्लिक करें। 
3. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक विंडो खुलकर आएगी जिसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और सारे रेलिवेंट जानकारी देनी होगी। 
4. बस एक बार सभी जानकारी भरने के बाद आप ओके पर क्लिक करेंगे तो आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा। 

जिन अभ्यार्थियों ने भी इस एग्जान को क्लियर किया होगा उन्हें उनकी रैंक के हिसाब से पॉलिटेक्निक के कॉलेजेज दिए जाएंगे। तमिलनाडू के ही 518 कॉलेज में ही उनके एडमिशन होंगे। 

English summary :
TNDTE diploma result 2018: tamil nadu department of technical education also known as TNDTE announced results session 2018. Students who are eagerly waiting for result can check at their official website tndte.gov.in.


Web Title: tndte diploma result 2018 tndte.gov.in tamilnadu department of technical education result announced

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे