TBSE Tripura Board 12th HS Result 2018:8 जून को जारी होंगे त्रिपुरा बोर्ड 12वीं के परिणाम, tbse.in पर कर सकेंगे चेक

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: June 7, 2018 03:49 PM2018-06-07T15:49:52+5:302018-06-07T15:49:52+5:30

TBSE HS Result 2018: त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (टीबीएसई) 12वीं क्लास के आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट 2018 (TBSE HS Result 2018 / TBSE 12th Result 2018), 8 जून को जारी करने जा रहा है। त्रिपुरा बोर्ड वेबसाइट पर विद्यार्थी अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट tbse.in, tripuraresults.nic.in पर क्लिक करेंगे।

Tbse.in & tripuraresults.nic.in TBSE Results 2018: TBSE HS Class 12th Results 2018 Tripura Board tomorrow | TBSE Tripura Board 12th HS Result 2018:8 जून को जारी होंगे त्रिपुरा बोर्ड 12वीं के परिणाम, tbse.in पर कर सकेंगे चेक

Tbse.in, Tripuraresults.nic.in TBSE Result 2018: Tripura Board TBSE 12th Arts / Commerce Result 2018 / TBSE HS Arts / Commerce

त्रिपुरा, 7 जून: त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजूकेशन (टीबीएसई)) ने 12वीं आर्ट्स व कॉमर्स के पररीक्षा परिणाम जारी करने की तारीख और समय का ऐलान कर दिया है। त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (टीबीएसई) 12वीं क्लास के आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट (TBSE HS Result 2018 / TBSE 12th Result 2018) 8 जून को जारी करने जा रहा है। 

इस बात की पुष्टि बोर्ड की ओर से कर दी गई है। टीबीएसई बोर्ड फाजिल आर्ट्स और फाजिल जियोलॉजी के परिणाम भी जारी करेगा। टीबीएसई 12वीं क्लास का आर्ट्स और कॉमर्स का 8 जून को सुबह 9.30 बजे  रिजल्ट (Tripura Board 12th Arts / Commerce Result 2018)आएगा। 

12वीं साइंस का रिजल्ट बोर्ड के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में जारी किया गया था। टीबीएसई ने विधानसभा के मद्देनजर 12वीं की परीक्षा को टाला गया। परीक्षा पहले 5 मार्च से निर्धारित थी लेकिन 8 मार्च से शुरू हुई थी। 

टीबीएसई 12वीं क्लास का (TBSE class 12 arts and commerce result) रिजल्ट त्रिपुरा बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट tbse.in पर उपलब्ध होगा। छात्र अपना रिजल्ट एसएमएस से भी जान सकते हैं जिसके लिए उनको TBSE12(स्पेस) अपना रोल नंबर लिखकर 54242 या 56070 पर भेजना होगा। इस साल त्रिपुरा में 12वीं की परीक्षा में करीब 27 हजार छात्र शामिल हुए थे। वहीं,10वीं कक्षा की बात करें तो इस परीक्षा में करीब 55 हजार छात्र शामिल हुए थे। 

ऐसे देखें कक्षा 12वीं कॉर्स और आर्ट्स का रिजल्ट (TBSE Results 2018 / Tripura Board Result 2018)

1. त्रिपुरा बोर्ड वेबसाइट पर विद्यार्थी अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट tbse.in, tripuraresults.nic.in पर क्लिक करेंगे।
2. बेवसाइट पर क्लिक करने के बाद रिजल्ट (TBSE Class 12th HS (ARTS & COMMERCE) Result 2018) के लिंक पर क्लिक करें। 
3. जिसके बाद विद्यार्थी को अपना रोल नंबर और बाकी की मांगी गई अन्य जानकारी भरें कर और क्लिक करना होगा।
4. जिसके बाद ये रिजल्ट (Tripura Board Class 12th HS ARTS & COMMERCE Results 2018) आपके सामने होगा, आप चाहे तों इसका प्रिंट आउंट भी ले सकते हैं।

जानें त्रिपुरा बोर्ड के बारे में 

भारत के त्रिपुरा राज्य में त्रिपुरा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एक स्कूल शैक्षिक बोर्ड है। त्रिपुरा बोर्ड ऑफ माध्यमिक शिक्षा की 1973 में त्रिपुरा अधिनियम के तहत स्थापना की गई थी। यह त्रिपुरा सरकार की एक राज्य एजेंसी है और राज्य में माध्यमिक शिक्षा के प्रचार और विकास के लिए जिम्मेदार है। बोर्ड ने 2009 में माध्यमिक मदरसा शिक्षा की शुरुआत की।

English summary :
TBSE Tripura Board Result 2018: Tripura Board of Secondary Education is expected to declare the TBSE 12th Arts Results 2018 / TBSE 12th Commerce Result 2018 / TSE HS Arts Results 2018 / TBSE HS Commerce Result 2018 also known as Tripura Board 12th Arts / Commerce Result 2018 / Tripura HS Arts / Commerce Result 2018 on 8th june on tbse.in, tripuraresults.nic.in.


Web Title: Tbse.in & tripuraresults.nic.in TBSE Results 2018: TBSE HS Class 12th Results 2018 Tripura Board tomorrow

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे