TBSE Tripura Board HS Result 2020: त्रिपुरा बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

By रामदीप मिश्रा | Published: July 31, 2020 09:43 AM2020-07-31T09:43:25+5:302020-07-31T10:09:36+5:30

TBSE Tripura Board HS Result 2020: इस साल कोरोना वायरस की वजह से देशव्यापी लगाए गए लॉकडाउन के चलते बोर्ड परीक्षा को स्थगित कर दी गई थी। हालांकि बोर्ड ने जून में स्थगित परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया, लेकिन स्थिति सुधरते न देख बाद में परीक्षा को रद्द करना पड़ा।  

TBSE 12th HS Result 2020 Declared: Tripura board announced Class 12 results, check at tripuraresults.nic.in | TBSE Tripura Board HS Result 2020: त्रिपुरा बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

त्रिपुरा बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsत्रिपुरा बोर्ड ने आज 12वीं के आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीमों का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tripuraresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

TBSE Tripura Board HS Result 2020: त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (टीबीएसई) के 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्र रिजल्ट के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, जोकि अब खत्म हो गया है। दरअसल, त्रिपुरा बोर्ड ने आज 12वीं के आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीमों का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tripuraresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

त्रिपुरा बोर्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम रिजल्ट जारी किया। रिजल्ट घोषित करने का समय सुबह 9 बजे रखा गया था। इस साल कोरोना वायरस की वजह से देशव्यापी लगाए गए लॉकडाउन के चलते बोर्ड परीक्षा को स्थगित कर दी गई थी। हालांकि बोर्ड ने जून में स्थगित परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया, लेकिन स्थिति सुधरते न देख बाद में परीक्षा को रद्द करना पड़ा।  

TBSE Result 2020: छात्र ऐसे करें अपने नतीजे चेक

स्टेप 1- छात्र सबसे पहले tripuraresults.nic.in पर लॉगइन करें।

स्टेप 2- इसके बाद 10वीं के नतीजे पर क्लिक करें।

स्टेप 3- इसके बाद नया पेज खुलेगा, इसमें ध्यानपूर्वक पूरी डिटेल भरें, जैसे रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ और अपनी पहचान से जुड़ी जानकारी भरें।

स्टेप 4- सब्मिट पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट सामने स्क्रिन पर होगा। 

स्टेप 5- भविष्य के लिये रिजल्ट का प्रिंटआउट लेना न भूलें।

त्रिपुरा बोर्ड TBSE के बारे में- 

भारत के त्रिपुरा राज्य में त्रिपुरा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एक स्कूल शैक्षिक बोर्ड है। त्रिपुरा बोर्ड ऑफ माध्यमिक शिक्षा की स्थापना 1973 में त्रिपुरा अधिनियम के तहत की गई थी। यह त्रिपुरा सरकार की एक राज्य एजेंसी है और राज्य में माध्यमिक शिक्षा के प्रचार और विकास के लिए जिम्मेदार है। बोर्ड ने 200 9 में माध्यमिक मदरसा शिक्षा की शुरुआत की।

English summary :
TBSE Tripura Board HS Result 2020: Tripura Board of Secondary Education (TBSE) Class 12 exams students have been waiting for the results for a long time, which is now over. In fact, the Tripura Board has released the results of 12th Arts, Science and Commerce streams today.


Web Title: TBSE 12th HS Result 2020 Declared: Tripura board announced Class 12 results, check at tripuraresults.nic.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे