TBSE 10th Result 2019: त्रिपुरा के 10वीं के रिजल्ट जारी, जानिए आप कैसे कर सकते हैं अपने नतीजे चेक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 8, 2019 09:31 AM2019-06-08T09:31:10+5:302019-06-08T09:32:47+5:30

Tripura Board of Secondary Education (TBSE) बोर्ड की 10वीं की परीक्षा इस साल 2 मार्च से 26 अप्रैल के बीच 10वीं की परीक्षा आयोजित की गई थी। बोर्ड पहले ही 12वीं के नतीजे घोषित कर चुका है।

TBSE 10th Result 2019 declared online live update check your results at tripuraresults.nic.in and tbse.in | TBSE 10th Result 2019: त्रिपुरा के 10वीं के रिजल्ट जारी, जानिए आप कैसे कर सकते हैं अपने नतीजे चेक

TBSE 10th Result 2019

HighlightsTBSE 10th Result 2019 हुए जारी, इस साल 47, 596 छात्रों ने दी थी परीक्षाtbse.in या tripuraresults.nic.in किये जा सकते है रिजल्ट चेक, यहां जाने पूरा स्टेप

त्रिपुरा के  TBSE ने इस साल के 10वीं बोर्ड के नतीजे जारी कर दिये हैं। TBSE 10th Result शनिवार सुबह जारी किये गये। इस साल 47, 596 छात्रों के TBSE बोर्ड से 10वीं की परीक्षा दी थी। छात्र  tbse.in या फिर tripuraresults.nic.in जाकर अपने नतीजे आसानी से चेक कर सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि TBSE बोर्ड जल्द ही सप्लिमेंट्री एग्जाम के नतीजे भी घोषित कर सकता है। इसके लिए लिंक भी जल्द जारी कर दिये जाएंगे।

इस साल 2 मार्च से 26 अप्रैल के बीच 10वीं की परीक्षा आयोजित की गई थी। बोर्ड पहले ही 12वीं के नतीजे घोषित कर चुका है। इससे पहले साल 2018 में 47, 615 छात्रों ने 10वीं की परीक्षा TBSE बोर्ड से दी थी। इसमें 21449 ने फर्स्ट डिविजन और केवल 37 छात्रों ने 2nd डिविजन हासिल किया था। 2472 छात्र थर्ड डिविजन से पास हुए थे। पिछले साल 10वीं के नतीजे 12 जून को घोषित किये गये थे।

tripuraresults.nic.in TBSE 10th Result 2019: छात्र ऐसे करें अपने नतीजे चेक

1- छात्र सबसे पहले tripuraresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर लॉगइन करें।

2- इसके बाद 10वीं के नतीजे पर क्लिक करें।

3- इसके बाद नया पेज खुलेगा, इसमें ध्यानपूर्वक पूरी डिटेल भरें, जैसे रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ और अपनी पहचान से जुड़ी जानकारी भरें।

5- सब्मिट पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट सामने स्क्रिन पर होगा। 

6- भविष्य के लिये रिजल्ट का प्रिंटआउट लेना न भूलें।

English summary :
TBSE of Tripura has released the results of 10th Board 2019. TBSE 10th Result was released on Saturday morning. This year 47,596 students of 10th examination were given the TBSE board. Students can check their results easily by visiting tbse.in or tripuraresults.nic.in.


Web Title: TBSE 10th Result 2019 declared online live update check your results at tripuraresults.nic.in and tbse.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे