SSC CHSL Tier 2 Result 2018: आज जारी होंगे एसएससी सीएचएसएल रिजल्ट, ssc.nic.in पर करें चेक

By ज्ञानेश चौहान | Published: February 25, 2020 05:38 PM2020-02-25T17:38:43+5:302020-02-25T17:38:43+5:30

SSC CHSL Tier 1 की परीक्षा 1 से 11 जुलाई के बीच आयोजित की गई थी। CHSL 2018 के लिए देशभर से 29.68 लाख परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 13.17 लाख यानी 44.37 प्रतिशत परीक्षा में शामिल हुए थे। 

SSC CHSL Tier 2 Result 2018: SSC CHSL result released today, check on ssc.nic.in | SSC CHSL Tier 2 Result 2018: आज जारी होंगे एसएससी सीएचएसएल रिजल्ट, ssc.nic.in पर करें चेक

SSC CHSL Tier 2 Result 2018: आज जारी होंगे एसएससी सीएचएसएल रिजल्ट, ssc.nic.in पर करें चेक

HighlightsSSC CHSL Tier 1 की परीक्षा 1 से 11 जुलाई के बीच आयोजित की गई थी। SSC CHSL Tier 2 परीक्षा 29 सितंबर में आयोजित की गई थी।

कर्मचारी चयन आयोग आज (मंगलवार को) कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल टायर-2 का रिजल्ट जारी करेगा। इन रिजल्ट को एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर देखा जा सकता है। 

आपको बता दें कि SSC CHSL Tier 1 की परीक्षा 1 से 11 जुलाई के बीच आयोजित की गई थी। CHSL 2018 के लिए देशभर से 29.68 लाख परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 13.17 लाख यानी 44.37 प्रतिशत परीक्षा में शामिल हुए थे। 

SSC CHSL Tier 2 परीक्षा 29 सितंबर में आयोजित की गई थी। CHSL 2018 Tier 2 परीक्षा के नतीजे 25 फरवरी को जारी किए जाएंगे। इस भर्ती के लिए संभावित 5,789 पद घोषित किए गए हैं। 

जानिए किन पदों पर कितनी वैकेंसी हैं 

- पोस्टल असिस्टेंट/शार्टिंग असिस्टेंट- 3880 पद
- लोअर डिविजन क्लर्क/जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट/जूनियर पासपोर्ट असिस्टेंट- 1855 पद
- डेटा इंट्री आपरेटर- 54 पद

आरक्षित पद
5789 में से 3013 पद अनारक्षित हैं, जबकि OBC के लिए 993 पद, SC के लिए 843 पद और ST के लिए 482 पद आरक्षित हैं।

Web Title: SSC CHSL Tier 2 Result 2018: SSC CHSL result released today, check on ssc.nic.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे