SSC CGL Tier 2 Exam 2018 Answer Key: एसएससी सीजीएल परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी, ऐसे देखें

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: October 31, 2019 01:18 PM2019-10-31T13:18:46+5:302019-10-31T14:32:58+5:30

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एसएससी की वेबसाइट पर उत्तर कुंजी 29 नवंबर 2019 तक उपलब्ध रहेगी। उम्मीदवार इस तारीख तक उत्तर कुंजी और प्रश्न पत्र का प्रिंट आउट भी निकाल सकेंगे। 

SSC CGL Tier 2 Exam Answer Key released, Here is how to check | SSC CGL Tier 2 Exam 2018 Answer Key: एसएससी सीजीएल परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी, ऐसे देखें

(Image Courtesy: ssc.nic.in वेबसाइट से लिया गया स्कीनशॉट)

Highlightsकर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2018 (CGL Tier 2) की आंसर की यानी उत्तर कुंजी जारी कर दी है।जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर उत्तर कुंजी देख सकते हैं।

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2018 (CGL Tier 2) की आंसर की यानी उत्तर कुंजी जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर उत्तर कुंजी देख सकते हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एसएससी की वेबसाइट पर उत्तर कुंजी 29 नवंबर 2019 तक उपलब्ध रहेगी। उम्मीदवार इस तारीख तक उत्तर कुंजी और प्रश्न पत्र का प्रिंट आउट भी निकाल सकेंगे। 

जो उम्मीदवार आंसर की देखना चाहते हैं उन्हें इसके लिए यूजर आईडी और पासवर्ड भरना होगा। यूजर आईडी के लिए क्रमांक संख्या का इस्तेमाल करना होगा। 

बता दें की स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की सीजीएल टियर 2 परीक्षा पिछले वर्ष 11 से 14 सितंबर के बीच आयोजित की गई थी, जोकि कंप्यूटर आधारित थी। 

SSC CGL Tier 2 Exam 2018 Answer Key चेक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं। 

SSC CGL tier 2 2018 लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।

अब मांगा गया विवरण भरें।

ऐसा करने पर स्क्रीन पर परिणाम दिखाई देगा। 

रिजल्ट का प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रखें, भविष्य में काम आ सकता है। 

आंसर की देखने के लिए आप सीधे यहां भी क्लिक कर सकते हैं।

2018 की सिविल सेवा परीक्षा में कुछ एक अंकों से चूक गए उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) भारत सरकार के प्रस्ताव के तहत सिविल सेवा परीक्षा में कुछ एक अंकों से चूक गए उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा मौका लाया है।

आयोग ने 2-4 अंक से इंटव्यू पास नहीं कर सके उम्मीदवारों का एक डेटाबेस तैयार किया है। इस डिटा को यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। यूपीएससी के इस कदम से निजी सेक्टर की कंपनियों को योग्य उम्मीदवार मिले सकेंगे और वे उन्हें बढ़िया जॉब ऑफर कर सकेंगी।  
 

English summary :
Staff Selection Commission (SSC) has released the answer key for the Answer for Combined Graduate Level Examination 2018 (CGL Tier 2). Candidates who had appeared in this exam can check the answer key at official website ssc.nic.in


Web Title: SSC CGL Tier 2 Exam Answer Key released, Here is how to check

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे