SSC CGL Result 2018: एसएससी सीजीएल 2018 के नतीजे घोषित, ऐसे चेक व डाउनलोड करें रिजल्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 21, 2019 11:14 AM2019-08-21T11:14:09+5:302019-08-21T11:24:26+5:30

SSC CGL Tier 1 Result 2018-19 declared: एसएससी सीजीएल 2018 की पहले चरण की परीक्षा 4 से 13 जून के बीच आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में लगभग 834746 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जबकि 25.97 लाख छात्रों ने आवेदन किया था।

SSC CGL Tier 1 Result 2018 declared check ssc.nic.in | SSC CGL Result 2018: एसएससी सीजीएल 2018 के नतीजे घोषित, ऐसे चेक व डाउनलोड करें रिजल्ट

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsएसएससी सीजीएल 2018 की परीक्षा के लिए 33 राज्यों के 131 शहरों में बनाए गए 362 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी।आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आप नतीजे देख सकते हैं।

SSC CGL Tier 1 Result 2018-19 declared: एसएससी सीजीएल 2018-19 भर्ती के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गये हैं। नतीजे 20 अगस्त की देर को आये।  इच्छुक उम्मीदवार परिणाम  आधिकारिक वेबसाइटssc.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।  एसएससी ने पदों की अलग-अलग कटऑफ List, List 2 और List 3 के नाम से निकाली गई है। पहले चरण की परीक्षा में पास होने वाले छात्र 11 से 13 सितंबर के बीच आयोजित होने वाली दूसरे चरण की परीक्षा में शामिल होंगे। 

 एसएससी ने असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर पद के लिए List-1 के नाम से कटऑफ निकाली है। वहीं, List 2 में मिनिस्ट्री ऑफ स्टैटिस्टिक्स एंड प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन में जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर पद की कटऑफ निकाली है। बाकी बचे सभी पदों के लिए List-3 है।  एसएससी के मुताबिक ये कटऑफ अंक मार्क्स नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूले के आधार पर निकाली गई है। 

ऐसे चेक करें SSC CGL result 2018-19

- अभ्यर्थी सबसे पहले SSC CGL की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करें। 
- SSC CGL result 2018 या COMBINED GRADUATE LEVEL EXAMINATION, 2018 (TIER-I), LIST OF QUALIFIED CANDIDATES  के लिंक पर क्लिक करें।
- यहां अपना रोल नंबर और रैंक चेक करने के लिए pdf को नीचे स्क्रॉल करें। 
- अपना रिजल्‍ट डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए अपने पास सेव कर लें।

एसएससी सीजीएल 2018 की पहले चरण की परीक्षा 4 से 13 जून के बीच आयोजित हुई थी। इस परीक्षा में लगभग 834746 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जबकि 25.97 लाख छात्रों ने आवेदन किया था। एसएससी सीजीएल 2018 की परीक्षा के लिए 33 राज्यों के 131 शहरों में बनाए गए 362 परीक्षा केंद्रों पर हुई थी।

English summary :
SSC CGL Tier 1 Result 2018-19 declared: The exam results for SSC CGL 2018-19 recruitment have been declared. candidates can check the results by visiting the official website ssc.nic.in.


Web Title: SSC CGL Tier 1 Result 2018 declared check ssc.nic.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे