RBSE Class 10 & 12th Results 2019: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट जल्द होगा जारी,इस प्रकार चेक करें रिजल्ट

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 5, 2019 05:25 PM2019-04-05T17:25:07+5:302019-04-05T17:25:07+5:30

राजस्थान बोर्ड के 2018 बेच का दसवीं  का रिजल्ट जून के महीने में और 12वीं का रिजल्ट मई में घोषित किया गया था और इस साल भी उसी समय पर रिजल्ट घोषित होगा। rajeduboard.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर चेक करें रिजल्ट।

RBSE Class 10 12 Results 2019, BSER 12th Result, Time Table, check at rajeduboard.rajasthan.gov.in | RBSE Class 10 & 12th Results 2019: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट जल्द होगा जारी,इस प्रकार चेक करें रिजल्ट

RBSE Class 10 & 12th Results 2019: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट जल्द होगा जारी,इस प्रकार चेक करें रिजल्ट

इस साल 2019 में राजस्थान बोर्ड के दसवीं के एग्जाम 14 मार्च से लेकर के 27 मार्च तक चले थे। वहीं 12वी कक्षा की परीक्षा 7 मार्च से लेकर 2 अप्रैल तक  चली थी लेकिन रिजल्ट अभी तक नहीं आया है। राजस्थान बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं कक्षाओं के परिणाम जल्द घोषित करने वाला हैं।
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी ऐजुकेशन (BSER)के 2018 बेच का दसवीं  का रिजल्ट जून के महीने में घोषित किया गया था और वहीं आरबीएसई (RBSE) केअनुसार 12वीं का रिजल्ट मई में घोषित किया गया था। इस साल भी राजस्थान बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट उसी समय पर घोषणा करने की उम्मीद है। राजस्थान बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर उम्मीदवार  टाइम, समय से जुड़ी जानकारी और इसके अलावा परीक्षा के नंबर भी देख सकते हैं।

 कैसे चेक करें रिजल्ट  (RBSE Class 10th Result and Class 12th Exam Results 2019)
राजस्थान से हर साल लाखों की संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा देते है। दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थी 2019 का रिजल्ट राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट www.examresult.net पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस साल बोर्ड की परीक्षा मार्च के महीने में आयोजित की गयी थी।
 

राजस्थान बोर्ड 2019 का रिजल्ट जानने के लिये इस प्रकार चेक करें  (How to Check RBSE 10th and 12th result)
1. rajeduboard.rajasthan.gov.in पर लॉग ऑन करें।
2.वेबसाइट पर टाइप करने के साथ-साथ राज्य का नाम लिखें। जैसे rajeduboard.rajasthan.gov.in
3.डिजायरड बटन को देखें। दसवीं कक्षा के स्टूडेंटस class 10 result पर क्लिक करें और बारहवीं कक्षा के छात्र class 12 result पर क्लिक करें।
4.दिये गये लिंक पर क्लिक करें और उसमें सभी छात्र अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें।
5.सभी छात्र अपने रिजल्ट का प्रिंटआउट लेना न भूलें।   

जानिये राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन के बारे में  (About Board of Secondary Education, Rajasthan)
राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की स्थापना 4 दिसंबर 1957 को हुयी थी। जिसमें  की सरकारी स्कूल के अलावा कई प्राइवेट संस्था भी शामिल हैं। BSER का हेडक्वार्टरअजमेर(राजस्थान)  में स्थित है। राजस्थान बोर्ड सभी स्कूल स्तर यानि पहली कक्षा से लेकर के 12वीं कक्षा तक की शिक्षा का आयोजन करती है। सभी स्टूडेंटस BSER  की ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.nic.in / rajresults.nic.in पर जाकर  रिजल्ट चेक कर सकते हैं।


 
 

 
 

English summary :
RBSE Class 10 & 12 Results 2019: In the year 2019, the examinations of Rajasthan Board were held from March 14 to March 27. At the same time, the 12th class examination lasted from 7 March to 2 April. The Rajasthan Board will soon announce the results of 10th and 12th classes soon.


Web Title: RBSE Class 10 12 Results 2019, BSER 12th Result, Time Table, check at rajeduboard.rajasthan.gov.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे