RBSE BSER 10th Results 2020: राजस्थान बोर्ड ने जारी किया 10वीं के रिजल्ट , 81.41% के साथ लड़कियों ने मारी बाजी

By स्वाति सिंह | Published: July 28, 2020 05:41 PM2020-07-28T17:41:58+5:302020-07-28T17:44:53+5:30

RBSE 10th Results 2020: राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं मार्च में आयोजित करने का फैसला लिया गया था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते लगाए गए लॉकडाउन की वजह से परीक्षाओं को बीच में ही स्थिगित करना पड़ा था। शेष परीक्षा को सोशल डिस्टेंसिग का ध्यान रखते हुए जून में आरबीएसई ने आयोजित करवाई।

RBSE BSER 10th Results 2020: rajasthan board 10th result declared rbse 10 class result announced live update at rajresults.nic.in | RBSE BSER 10th Results 2020: राजस्थान बोर्ड ने जारी किया 10वीं के रिजल्ट , 81.41% के साथ लड़कियों ने मारी बाजी

छात्र सबसे पहले rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर लॉगइन करें।

Highlightsराजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है।रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया।

RBSE 10th Results 2020: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस घड़ी का छात्र लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया। इस वर्ष 11 लाख से अधिक छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 80.63% पास हुए हैं। लड़कों में पास प्रतिशत 78.99% और लड़कियों में 81.41% है।

राज्य के शिक्षा मंत्री की जानकारी के मुताबिक रिजल्ट 28 जुलाई को शाम 4 बजे जारी किया गया। छात्र अपना रिजल्ट राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in या   rajeduboard.rajasthan.gov.in पर लॉगइन कर अपना परिणाम देख सकते हैं।

RBSE 10th  Result 2020: ऐसे करें 10वीं के रिजल्ट चेक-

स्टेप 1- छात्र सबसे पहले rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर लॉगइन करें।

स्टेप 2- इसके बाद राजस्थान बोर्ड पर क्लिक करें।

स्टेप 3- Rajasthan Board result 2020 वाले लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4- उसके बाद ध्यानपूर्वक पूरी डिटेल भरें, जैसे हॉल टिकेट नंबर और डेट ऑफ बर्थ और अपनी पहचान से जुड़ी जानकारी भरें।

स्टेप 5- सब्मिट पर क्लिक करते ही परीक्षार्थी का रिजल्ट खुल जायेगा। 

स्टेप 6- भविष्य के लिये रिजल्ट का प्रिंटआउट लेना न भूलें।

राजस्थान बोर्ड के बारे में जानिए

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की स्थापना 1957 में हुई थी। जिसमें लगभग 6,000 मान्यता प्राप्त स्कूल हैं और 15 लाख से अधिक छात्र BSER द्वारा आयोजित परीक्षाओं में भाग लेते हैं। यह राजस्थान राज्य में एक परीक्षा और शैक्षणिक शिक्षा नियामक निकाय है।  बोर्ड राज्य में माध्यमिक शिक्षा के विकास और संवर्धन के लिए जिम्मेदार एकमात्र निकाय है।

Web Title: RBSE BSER 10th Results 2020: rajasthan board 10th result declared rbse 10 class result announced live update at rajresults.nic.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे