RBSE 12th Arts Result 2020: राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स के नतीजे घोषित, 90.70% स्टूडेंट्स पास, यहां करें चेक

By धीरज पाल | Published: July 21, 2020 03:56 PM2020-07-21T15:56:55+5:302020-07-21T15:59:51+5:30

RBSE 12th Arts Result 2020: बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट http://rajeduboard.rajasthan.gov.in/ पर जाकर छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इससे पहले बोर्ड ने साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट घोषित कर दिया है।

RBSE 12th Arts Result 2020: Rajasthan Board 12th Arts results declared, 90.70% students pass, check here | RBSE 12th Arts Result 2020: राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स के नतीजे घोषित, 90.70% स्टूडेंट्स पास, यहां करें चेक

राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम के नतीजे घोषित।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) ने आज कक्षा 12वीं आर्ट्स की परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिया है। इस बार 90.70% फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इससे पहले बोर्ड ने साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट घोषित कर दिया है।

इस साल कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन की वजह से रिजल्ट में देरी हुई है। साथ ही साथ आरबीएसई ने अपनी बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। बाद में बोर्ड ने परीक्षाओं को दोबारा 18 जून से लेकर 30 जून 2020 के बीच आयोजित करवाया। अब आरबीएसई रिजल्ट जारी करने की तैयारी में है। 

बता दें, आरबीएसई ने 12वीं के साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 08 जुलाई  को घोषित किया था और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 13 जुलाई को जारी किया। इस बार साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट 91.96 फीसद रहा, जबकि कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 94.49 फीसद रहा।

RBSE 12th Arts Result 2020: ऐसे करें 12वीं के आर्ट्स का रिजल्ट चेक
स्टेप 1- छात्र सबसे पहले rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर लॉगइन करें।

स्टेप 2- इसके बाद राजस्थान बोर्ड पर क्लिक करें।

स्टेप 3- Rajasthan Board result 2020 वाले लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4- उसके बाद ध्यानपूर्वक पूरी डिटेल भरें, जैसे हॉल टिकेट नंबर और डेट ऑफ बर्थ और अपनी पहचान से जुड़ी जानकारी भरें।

स्टेप 5- सब्मिट पर क्लिक करते ही परीक्षार्थी का रिजल्ट खुल जायेगा। 

स्टेप 6- भविष्य के लिये रिजल्ट का प्रिंटआउट लेना न भूलें।

राजस्थान बोर्ड के बारे में जानिए
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की स्थापना 1957 में हुई थी। जिसमें लगभग 6,000 मान्यता प्राप्त स्कूल हैं और 15 लाख से अधिक छात्र BSER द्वारा आयोजित परीक्षाओं में भाग लेते हैं। यह राजस्थान राज्य में एक परीक्षा और शैक्षणिक शिक्षा नियामक निकाय है।  बोर्ड राज्य में माध्यमिक शिक्षा के विकास और संवर्धन के लिए जिम्मेदार एकमात्र निकाय है।

Web Title: RBSE 12th Arts Result 2020: Rajasthan Board 12th Arts results declared, 90.70% students pass, check here

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे