क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020: आईआईटी बॉम्बे भारत का टॉप संस्थान, शीर्ष 200 में इनको भी मिली जगह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 19, 2019 06:48 PM2019-06-19T18:48:19+5:302019-06-19T18:48:19+5:30

2020 में आईआईटी बॉम्बे ने 152वां स्थान प्राप्त किया है। वहीं, आईआईटी दिल्ली 182वें और आईआईएससी बेंगलूरु 184वें नंबर पर रहा।

QS World University Ranking 2020: IIT bombay top in india, 3 universities in top 200 | क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020: आईआईटी बॉम्बे भारत का टॉप संस्थान, शीर्ष 200 में इनको भी मिली जगह

क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020: आईआईटी बॉम्बे भारत का टॉप संस्थान, शीर्ष 200 में इनको भी मिली जगह

Highlightsसाल 2020 के लिए प्रतिष्ठित क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग जारी कर दी गई है।शीर्ष 200 संस्थानों में से भारत के सिर्फ तीन संस्थानों को जगह मिली है।

साल 2020 के लिए प्रतिष्ठित क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग जारी कर दी गई है। शीर्ष 200 संस्थानों में से भारत के सिर्फ तीन संस्थानों को जगह मिली है। इसमें टॉप पर आईआईटी बॉम्बे है। इसके अलावा आईआईटी दिल्ली और आईआईएससी भी शामिल हैं। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 में आईआईटी बॉम्बे ने 152वां स्थान प्राप्त किया है। वहीं, आईआईटी दिल्ली 182वें और आईआईएससी बेंगलूरु 184वें नंबर पर रहा।

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने खुशी जाहिर करते हुए लिखा, 'यह अत्यंत गर्व का विषय है कि विश्व की प्रतिष्ठित QS रैंकिंग में आईआईटी (IIT) मुंबई, दिल्ली और (IISc) बैंगलोर को शीर्ष 200 संस्थाओं में सम्मिलित  किया गया है।' उन्होंने लिखा, 'मैं इस अवसर पर सभी को बधाई देना चाहता हूं। शैक्षिक उत्कृष्टता के बल पर देश की अन्य संस्थाओं को भी शीर्ष पर ले जाने के लिए हम कृत संकल्पित हैं।'

हरियाणा के सोनीपत स्थित ओ पी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी (जेजीयू) लंदन में जारी की गई क्यूएस वैश्विक रैंकिंग 2020 में शीर्ष 1000 में शामिल किया जाने वाला सबसे नया (नव स्थापित) विश्वविद्यालय हो गया है, जिसकी स्थापना 2009 में हुई थी। वहीं, दिल्ली विश्वविद्यालय ने पिछले साल के 487 वें स्थान से 474 वें स्थान पर पहुंच गया है। 

एचआरडी मंत्रालय में उच्तर शिक्षा सचिव आर सुब्रहमण्यम ने ट्वीट किया, ‘‘वैश्विक रैंकिंग में सबसे तेजी से आगे बढ़ रहा संस्थान आईआईटी खड़गपुर है जिसने पिछले साल की तुलना में 14 पायदान की छलांग लगाई है।’’ 

इस रैंकिंग में अन्य संस्थानों में जामिया मिलिया इस्लामिया, जादवपुर विश्वविद्यालय, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, हैदराबाद विश्वविद्यालय, कलकत्ता विश्वविद्यालय और मुंबई विश्वविद्यालय शामिल हैं। जेजीयू के संस्थापक कुलाधिपति नवीन जिंदल ने कहा कि क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 में जेजीयू का प्रवेश करना एक असाधारण उपलब्धि है क्योंकि हम अपनी स्थापना की 10 वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा से इनपुट्स लेकर

Web Title: QS World University Ranking 2020: IIT bombay top in india, 3 universities in top 200

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे