Coronavirus: लखनऊ में स्कूल फीस को लेकर माता-पिता पर न डालें दबाव, प्रशासन ने जारी किए निर्देश

By प्रिया कुमारी | Published: April 6, 2020 11:38 AM2020-04-06T11:38:20+5:302020-04-06T11:38:20+5:30

लखनऊ जिला प्रशासन ने जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों को निर्देश दिया है कि वे अपने बच्चों की अग्रिम फीस जमा करने के लिए माता-पिता पर दबाव न डालें।

No pressure on parents in Lucknow over school fees, administration issued instructions | Coronavirus: लखनऊ में स्कूल फीस को लेकर माता-पिता पर न डालें दबाव, प्रशासन ने जारी किए निर्देश

लखनऊ में स्कूलों को फीस नहीं लेने के निर्देश (Photo-social media)

Highlightsलखनऊ जिला प्रशासन ने जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों को फीस को लेकर निर्देश दिया है।माता-पिता पर फीस को लेकर दबाव नहीं डालने की बात कही, अभी लॉकडाउन में बंद हैं सभी स्कूल

लखनऊ जिला प्रशासन ने जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों को निर्देश दिया है कि वे अपने बच्चों की अग्रिम फीस जमा करने के लिए माता-पिता पर दबाव न डालें। जारी आदेश में, जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक प्रकाश ने कहा, कोविड -19  के दौरान अभिभावकों पर शुल्क जमा करने के लिए दबाव नहीं डाला जाना चाहिए और कोई भी छात्र ऑनलाइन क्लास से वंचित नहीं होना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि एक बार कोरोना संकट खत्म हो जाए उसके के बाद, इंस्टॉल में फीस लिया जा सकता है। इस बारे में भी माता-पिता को इसके बारे में सूचित किया जाना चाहिए। लखनऊ डीएम ने यह भी कहा कि इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी। इस लॉकडाउन के कारण कई राज्य की सरकारों ने कहा था कि बाहर पढ़ने वालों छात्रों से फीस या किराया माफ कर दें या अगले महीने ले। हालांकि कहीं पर इसे सख्ती से लिया जा रहा है। 

कोरोना के वजह से हुए लॉकडाउन के कारण कई परिक्षाएं रद्द कर दी गई है। साथ ही क्लास 1 से लेकर 8 तक के छात्रों को बिना परीक्षा के प्रमोट कर दिया गया है। 

Web Title: No pressure on parents in Lucknow over school fees, administration issued instructions

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे