NEET Results 2019 declared: इन आसान स्टेप्स से करें अपना रिजल्ट चेक

By स्वाति सिंह | Published: June 5, 2019 03:10 PM2019-06-05T15:10:37+5:302019-06-05T15:12:28+5:30

NEET Result 2019: छात्र अपना रिजल्ट NEET की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर लॉगइन कर अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं।

NEET Results 2019 declared: students can check here at ntaneet.nic.in. by follow these easy steps | NEET Results 2019 declared: इन आसान स्टेप्स से करें अपना रिजल्ट चेक

NEET Results 2019 declared: इन आसान स्टेप्स से करें अपना रिजल्ट चेक

Highlightsशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NEET) की परीक्षा का रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जारी कर दिया है। छात्र अपना रिजल्ट NEET की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर लॉगइन कर अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) बुधवार को नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NEET)2019 परीक्षा के रिजल्ट घोषित किया है। छात्र अपना रिजल्ट NEET की वेबसाइट ntaneet.nic.in  पर जाकर देख सकते हैं।

इस रिजल्ट में राजस्थान के नलिन खंडेलवाल ने ऑल इंडिया टॉप किया है, जबकि महिलाओं में तेलंगाना की माधुरी रेड्डी ने टॉप किया है। 

ऐसे करें  NTA NEET results 2019 at ntaneet.nic.in 

- सबसे पहले NEET 2019 Result देखने के लिए  ntaneet.nic.in पर लॉगइन करें।
- इसके बाद यहां NEET 2019 Result लिंक पर क्लिक करें 
- नई विंडो में अपना रोल नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ डालें 
- सब्मिट पर क्लिक करें।  स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा।  
-  इसका प्रिंट आउट निकाल लें। 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 5 मई को NEET 2019 की परीक्षा आयोजित हुई थी। जबकि ओडिशा में फोनी तुफान के चलते एग्जाम 20 मई को आयोजित किया गया। पूरे देश में आयोजित होने वाली इस परीक्षा को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कंडक्ट करती है।

देश भर के मेडिकल और डेंटल कॉलेज में दाखिला लेने के लिए इस परीक्षा को देना अनिवार्य होता है। NEET की परीक्षा ऑफलाइन होती है और इसमें 180 MCQ प्रश्न होते हैं। 

NEET एग्जाम 2019 अंग्रजी और हिंदी सहित 9 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित कराई गई है। इसमें मराठा, बंगला, उड़िया, असामी, गुजराती और कन्नड़ प्रमुख भाषाएं शामिल हैं।  

NEET 2019 पेन और पेपर आधारित मोड में और अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू के अलावा 8 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित किया गया था।  NEET 2019 के लिए कुल 15,19,375 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।

इनमें से 14,10,754 उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए। यह परीक्षा उन सभी छात्रों के लिए अनिवार्य है जो मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर भारत में या बाहर के देशों में बनाना चाहते हैं।

English summary :
National Testing Agency (NTA) Declared NEET 2019 Result Online at official website ntaneet.nic.in. A total of 7,97,042 students qualified in the National Eligibility Test (NEET) exam. Among states the highest performer is Rajasthan. A total of 7,97,042 students qualified for the exam.


Web Title: NEET Results 2019 declared: students can check here at ntaneet.nic.in. by follow these easy steps

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे