NEET Result 2020: नीट परीक्षा में ओडिशा के शोएब आफताब ने किया टॉप, 720 में से 720 अंक किए हासिल

By रामदीप मिश्रा | Published: October 16, 2020 07:44 PM2020-10-16T19:44:10+5:302020-10-16T22:09:37+5:30

नीट परीक्षा का रिजल्ट (NEET Result) पहले 12 अक्टूबर को घोषित किया जाना था। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद कोविड-19 महामारी से प्रभावित छात्रों और निरुद्ध क्षेत्रों के छात्रों के लिये 14 अक्टूबर को परीक्षा का दूसरा चरण आयोजित कराया गया था।

NEET Exam Result 2020: Topper Shoyeb Aftab from Odisha scores 720/720, | NEET Result 2020: नीट परीक्षा में ओडिशा के शोएब आफताब ने किया टॉप, 720 में से 720 अंक किए हासिल

फोटोः ट्विटर

HighlightsNTA ने शुक्रवार को नीट मेडिकल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट (NEET Result 2020) जारी कर दिया है। इस परीक्षा में राउरकेला के रहने वाले 18 वर्षीय शोएब आफताब ने टॉप किया है।

नई दिल्लीः नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार को नीट मेडिकल प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट (NEET Result 2020) जारी कर दिया है। इस परीक्षा में राउरकेला के रहने वाले 18 वर्षीय शोएब आफताब ने टॉप किया है। उन्होंने 720 में से 720 अंक हासिल किए हैं। इसके साथ ही वह ओडिशा में पहली बार नीट टॉपर बने हैं। 

चिकित्सा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा ‘नीट’ के नतीजे शुक्रवार रात को घोषित कर दिए गए। परीक्षा में ओडिशा के शोएब आफ्ताब ने पहला जबकि दिल्ली की अकांक्षा सिंह ने दूसरा स्थान हासिल किया है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

शोएब आफताब ने कोटा के एक संस्थान से कोचिंग ली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टॉपर शोएब आफताब ने पहले ही अनुमान लगा लिया था कि वह भारत में पहली रैंक हासिल कर सकते हैं। शोएब को आंसर की से मिलान के बाद अंदाजा हो गया था कि वह फुल मार्क्स प्राप्त करेंगे। 

आपको बता दें, नीट परीक्षा का रिजल्ट (NEET Result) पहले 12 अक्टूबर को घोषित किया जाना था। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद कोविड-19 महामारी से प्रभावित छात्रों और निरुद्ध क्षेत्रों के छात्रों के लिये 14 अक्टूबर को परीक्षा का दूसरा चरण आयोजित कराया गया था। छात्र ऑनलाइन अपने रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.ac.in पर लॉगइन करना होगा।

तमाम मशक्कतों के बीच दो बार रद्द होने के बाद यह परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित हुई थी। नीट के लिए 15.97 लाख परीक्षार्थियों के लिए पंजीकरण कराया था और करीब 85 से 90 प्रतिशत परीक्षार्थी इसमें मौजूद हुए थे। देशभर में 3,800 से अधिक केद्रों पर मेडिकल प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराया गया था। कोरोना को देखते हुए परीक्षा केंद्रों की संख्या में इजाफा किया गया था। वर्ष 2019 में केन्द्रों की संख्या 2,546 थी।

कुल 7,71,500 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की

परीक्षा में करीब 13.66 लाख विद्यार्थी शामिल हुए जिनमें से कुल 7,71,500 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। सबसे अधिक त्रिपुरा के उम्मीदवारों (88,889) ने परीक्षा में सफलता हासिल की जबकि दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र के प्रतिभागी रहे।

महाराष्ट्र के 79,974 प्रतिभागियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। राष्ट्रीय अर्हता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) कोविड-19 महामारी के बीच कड़े एहतियाती उपायों के साथ 13 सितंबर को कराई गई थी। इस साल से देश के 13 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), जवाहर लाल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान, पुडुचेरी की एमबीबीएस पाठ्यक्रम की सीटों पर भी नीट के जरिये प्रवेश होगा। यह बदलाव पिछले साल संसद से पारित राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम-2019 के तहत किया गया है।

इस बार नीट परीक्षा 11 भाषाओं- अंग्रेजी, हिंदी, असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड, मराठी, उडिया, तमिल, तेलुगु और उर्दू् में कराई गई। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक 77 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अंग्रेजी भाषा में परीक्षा दी जबकि हिंदी भाषा में 12 प्रतिशत और अन्य भाषाओं में 11 प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। कोविड-19 महामारी की वजह से इस साल नीट परीक्षा दो बार टाली गई और सरकार ने अकादमिक सत्र को शून्य होने से बचाने के लिए एक वर्ग के विरोध के बावजूद परीक्षा कराने का फैसला किया।

Web Title: NEET Exam Result 2020: Topper Shoyeb Aftab from Odisha scores 720/720,

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे