NEET Counselling 2019: पहले चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू, जानें ये खास बातें 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 21, 2019 09:55 AM2019-06-21T09:55:39+5:302019-06-21T09:57:04+5:30

NEET Counselling 2019: मेडिकल कमेटी काउंसलिंग (MCC)ने देश भर के मेडिकल और डेंटल कोर्सेज में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 19 जून 2019 से शुरू कर दिया था।

NEET Counselling 2019: MCC NEET Counselling being Check all the important details | NEET Counselling 2019: पहले चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू, जानें ये खास बातें 

NEET Counselling 2019: पहले चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू, जानें ये खास बातें 

Highlightsयदि पहले चरण में सीटें खाली रह जाती हैं तो सेकेंड राऊंड की काउंसलिंग आयोजित की जाएगी।काउंसलिंग के लिए पात्र उम्मीदवार एमएमसी (MCC) की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 

NEET Counselling 2019: नीट 2019 के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मेडिकल कमेटी काउंसलिंग (MCC)ने देश भर के मेडिकल और डेंटल कोर्सेज में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया 19 जून 2019 से शुरू कर दिया था। बता दें कि पहले चरण की काउसलिंग प्रक्रिया 19 से 24 जून तक चलेगी। काउंसलिंग के लिए पात्र उम्मीदवार एमएमसी (MCC) की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। 

यदि पहले चरण में सीटें खाली रह जाती हैं तो सेकेंड राऊंड की काउंसलिंग आयोजित की जाएगी। एमसीसी के नोटिफिकेशन के मुताबिक, दूसरे दौर की काउंसलिंग 6 जुलाई से 9 जुलाई, 2019 तक आयोजित होगी।

जानें ये खास बातें 

- इस साल नीट परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आयोजित कराई थी। 
- यह एग्जाम मेडिकल और डेंटल कोर्सेस में प्रवेश के लिए आयोजित होती हैं। 
- इस साल कुल 15, 19,375 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 14, 10,754 एग्जाम में शामिल हुए। 
- जिन उम्मीदवार ने नीट एंट्रेंस एग्जाम में पास किया वो काउंसलिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 
- ऑल इंडिया कोटा के तहत राज्य सरकारों के मेडिकल कॉलेज में भी 15 प्रतिशत सीटें अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को मौका प्रदान करती हैं. बाकी 85 प्रतिशत सरकार अपने राज्य के छात्रों के लिए आरक्षित रखती हैं. 
- चॉइस फीलिंग के तहत यह प्रक्रिया 19 जून से शुरू की जाएगी और 27 जून को इसका रिजल्ट जारी किया जायेगा. 

NEET Counselling 2019 के लिए ऐसे करें अप्लाई

- उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं। 
- यहां  'ug medical counselling' पर क्लिक करें। 
- इसके बाद 'new registration' लिंक पर क्लिक करें। 
- यहां पूछी गई डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट करें। 
- इसके  बाद शुल्क (Make payment) भुगतान करें। 

Web Title: NEET Counselling 2019: MCC NEET Counselling being Check all the important details

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :NEETनीट