NBSE 10th 12th Result: नागालैंड बोर्ड आज जारी करेगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, छात्र यहां करें आसानी से चेक
By रामदीप मिश्रा | Published: May 30, 2020 09:31 AM2020-05-30T09:31:13+5:302020-05-30T09:32:01+5:30
NBSE Board Result 2020: इस साल 10वीं (HSLC) बोर्ड परीक्षा में कुल 22,393 छात्रों ने भाग लिया था, जबकि 12वीं (HSSLC) में 15,461 छात्र उपस्थित थे। वहीं, बोर्ड परीक्षा 4 मार्च को संपन्न हुई थी। बोर्ड 5 जून से अंतिम परिणाम गजट जारी करेगा।
NBSE Board Result 2020: नागालैंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Nagaland Board of Secondary Education) आज 10वीं (HSLC) और 12वीं (HSSLC) बोर्ड का दोपहर बाद परीक्षा परिणाम जारी करेगा। ऐसे में बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए छात्र-छात्राएं नागालैंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट nbsenagaland.com पर अपने नतीजे चेक कर सकते हैं।
इस साल 10वीं (HSLC) बोर्ड परीक्षा में कुल 22,393 छात्रों ने भाग लिया था, जबकि 12वीं (HSSLC) में 15,461 छात्र उपस्थित थे। वहीं, बोर्ड परीक्षा 4 मार्च को संपन्न हुई थी। बोर्ड 5 जून से अंतिम परिणाम गजट जारी करेगा। नागालैंड बोर्ड की चेयरपर्सन असानो सेखोश ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन के मद्देनजर बोर्ड 5 जून, 2020 से केंद्र अधीक्षकों को दस्तावेज जारी करेगा। ऐसे में केंद्र अधीक्षक अपने हिसाब से स्कूलों को दस्तावेजों इकट्ठा और वितरित कर सकेंगे।
NBSE Board Result 2020: नागालैंड बोर्ड का रिजल्ट ऐसे करें चेक
स्टेप 1- छात्र ऑफिशियल वेबसाइट nbsenagaland.com को लॉग इन कर लें।
स्टेप 2- वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद आपको वहां रिजल्ट (NBSE Nagaland HSSLC/HSLC Result 2020) का लिंक दिखेगा। इस लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- लिकं पर क्लिक करने के बाद कुछ जानकारियां जैसे नाम व रोल नंबर डालें।
स्टेप 4- इसके बाद आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा।
स्टेप 5- यहां से आप रिजल्ट की कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं।
NBSE Board Result 2020: रिजल्ट SMS से भी कर सकते हैं चेक
स्टेप 1- सबसे पहले स्टूडेंट मोबाइल में SMS बॉक्स को खोलें।
स्टेप 2- उसके बाद HSLC रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स को NB10 Roll Number टाइप करें। वही, HSSLC रिजल्ट के लिए NB12 Roll Number को टाइप करें।
स्टेप 3- 10वीं के छात्र मैसेज को 56070 पर भेजें और 12वीं के छात्र 56070 भेजें।
स्टेप 4- इसके बाद आपका रिजल्ट तुरंत आपकी मोबाइल स्क्रीन पर शो हो जाएगा।
NBSE Board Result 2020: नागालैंड बोर्ड के बारे में-
नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (एनबीएसई) नागालैंड, भारत राज्य में स्कूल शिक्षा का एक बोर्ड है। इसकी स्थापना 15 नवंबर, 1973 को हुई थी। बोर्ड नागालैंड राज्य में स्कूल शिक्षा से जुड़े मामलों का आयोजन, नियंत्रण, विनियमन और देखभाल करता है। यह भारत में नागालैंड सरकार का एक राज्य ब्यूरो है। यह एक आधिकारिक निकाय है जो नागालैंड राज्य में माध्यमिक शिक्षा और उच्च माध्यमिक शिक्षा के प्रचार और विकास के लिए जिम्मेदार है।